HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

विराट कोहली का पुराना बयान कोलकाता डॉक्टर केस से जोड़कर वायरल

विराट कोहली का वीडियो 2017 का है, जब बेंगलुरु में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

By - Rishabh Raj | 19 Aug 2024 11:05 AM GMT

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में प्रतिक्रिया दी है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. विराट का वायरल वीडियो 2017 का है जब उन्होंने बेंगलुरु में नए साल के मौके पर सामूहिक छेड़खानी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

वायरल वीडियो में विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं, "यह काफी परेशान करने वाला और चौंकाने वाला है. मुझे इस समाज का हिस्सा बनने में शर्म आती है. मुझे लगता है कि हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है और हमें पुरुषों और महिलाओं के साथ एक जैसा व्यवहार करने की जरूरत है. महिलाओं का सम्मान करें और उनके साथ नरमी से पेश आएं."

कोहली आगे कहते हैं, "ऐसा जब भी होता है लोग इसको लेकर कुछ नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि यह कायरतापूर्ण काम है. ऐसे लोगों को खुद को मर्द कहने का कोई अधिकार नहीं है. मेरा केवल एक ही सवाल है कि भगवान न करे ऐसा हो, लेकिन अगर आपके परिवार में किसी के साथ ऐसा होगा तो क्या आप खड़े होकर देखते रहेंगे या मदद करेंगे." (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीते 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'अभी यह क्या बोल दिया विराट कोहली ने कोलकाता मर्डर केस के बारे में.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कोलकाता डॉक्टर लड़की रेप कांड पर विराट कोहली सर बोल रहे हैं कि दरिंदों को सजा होनी चाहिए.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब विराट कोहली का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो हमें वहां हाल-फिलहाल में पोस्ट किया गया ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला.

इसके बाद हमने पड़ताल के लिए वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 6 जनवरी 2017 का विराट कोहली का एक्स पोस्ट मिला.

इस पोस्ट में विराट कोहली ने इसी वीडियो को शेयर किया था, जिसका कैप्शन था, 'यह देश सभी के लिए सुरक्षित और एक समान होना चाहिए. महिलाओं के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. आइए एक साथ खड़े हों और ऐसे कृत्यों को पूरी तरह से खत्म करें.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

विराट कोहली इस वीडियो में साल 2017 में नए साल के मौके पर बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई सामूहिक छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

साथ ही जब हमने विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट की पड़ताल की तो हमें वहां भी 6 जनवरी 2017 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. 

31 दिसंबर 2016 की देर रात को बेंगलुरु के एमजी रोड और बिग्रेड रोड पर कुछ बाइक सवार लोगों ने वहां नए साल का जश्न मना रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की थी. उस वक्त पुलिस ने इस घटना में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. विराट कोहली ने इसी मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

कोहली ने अपने बयान में कहा था, "इस घटना के लिए जो लोग महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वह भी शर्मनाक है. वे यह तय नहीं कर सकते. यह उनकी जिंदगी है और यह उन्हें ही तय करना है कि क्या पहनना चाहिए. किसी को भी किसी के पहनावे पर कमेंट करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. अपनी सोच बदलिए, तो आपके आसपास की दुनिया भी बदल जाएगी."

कोहली के इसी वीडियो को कोलकाता रेप और मर्डर केस पर उनका बयान बताकर शेयर किया जा रहा है, जोकि साल 2017 का है.

इसके अलावा हमें गूगल पर सर्च करने पर कोलकाता रेप केस से जुड़ी विराट कोहली के बयान की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

Related Stories