सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक को लेकर यूजर का दावा है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि विराट कोहली के नाम पर जारी बयान फेक है.
बूम से बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश नारायण ने भी इसका खंडन करते हुए कहा कि विराट ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया कि वह पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहेंगे.
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. हालांकि भारत की इसमें भागीदारी को लेकर बीसीसीआई की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
वायरल ग्राफिक में विराट कोहली की तस्वीर के साथ टेक्स्ट है, 'विराट कोहली ने कहा- हम 2008 के बाद कभी पकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं गए लेकिन 2025 का चैंपियन ट्रॉफी पकिस्तान में होने वाला है. हम चाहते हैं कि BCCI हमें वहां जानें दे ताकि वहां भी हम अपना झंडा लहराएं.'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल ग्राफिक फेक है. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है.
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें विराट कोहली की ओर से यह बयान दिया गया हो. गौरतलब है कि विराट कोहली की ओर से ऐसा बयान दिया गया होता यह सुर्खियों में होता.
इसके अलावा हमें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद के बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक बयान मिला. अपने बयान में शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर खेलना चाहिए.
अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने वरिष्ठ खेल पत्रकार चंद्रेश नारायण से संपर्क किया. चंद्रेश ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि विराट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और न ही उन्होंने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है.
गूगल पर और अधिक सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की 17 मई 2024 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, पाकिस्तानी पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसमें विराट ने कहा था कि वह आशा करते हैं कि जल्द ही वह पाकिस्तान आए क्योंकि अब और भी क्रिकेट टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं. काशिफ ने इस बातचीत का वीडियो अपलोड किया था.
कोहली के इस बयान को चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़कर देखा गया जिस पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद काशिफ ने वीडियो डिलीट कर एक स्पष्टीकरण जारी किया था कि विराट से उनकी बातचीत 2022 में हुई थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'विराट का बयान केवल पाकिस्तान के प्रति एक उम्मीद भरा इशारा था, न कि BCCI का आधिकारिक फैसला. कृपया इसे बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं.'
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 में एशिया कप के लिए आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. जनवरी 2013 में दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. तब से दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आए हैं.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मई 2024 में कहा था कि भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति तभी दी जाएगी जब केंद्र सरकार इसके लिए इजाजत देगी.