सोशल मीडिया पर कोलकाता के एक पंडाल का वीडियो राम मंदिर बताकर शेयर किया जा रहा है. इस 25 सेकेंड के वीडियो में राम मंदिर जैसा एक सुसज्जित मंदिर दिख रहा है, जिसके आस-पास दर्शन के लिए भीड़ इकट्ठा है.
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह राम मंदिर है और यहां लाइटिंग का काम पूरा हो गया है.
बूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भी यह वीडियो आया, जिसपर लिखा था, "श्री राम मंदिर प्रथम दर्शन🚩🚩" इसके बाद बूम ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि यह दावे भ्रामक हैं. यह राम मंदिर नहीं बल्कि राम मंदिरनुमा पंडाल है, जिसे बीते अक्टूबर, दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता के सियालदह में स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर पर बनाया गया था.
ग़ौरतलब है कि आने वाले 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राम मंदिर अपने निर्माण के समय से ही विवादों से घिरी रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज फ़र्जी और भ्रामक दावों से शेयर किए जाते रहे हैं. इस कड़ी में यह वीडियो भी वायरल है.
फेसबुक पर इसे अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. 'न्यूज 20 हिमाचल' नाम के हैंडल ने लिखा, "राम मंदिर अयोध्या में विद्युत कार्य पूर्ण, अलौकिक जगमगाहट सुन्दर दृश्य ,जय श्री राम"
एक दूसरे फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "राम मंदिर, अयोध्या में लाइटिंग का काम पूरा हो गया है."
इस तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ अन्य फेसबुक यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो देखा, वीडियो में भीड़ देखकर हमें अंदेशा हुआ कि इसके साथ किया जा रहा दावा सही नहीं है क्योंकि राम मंदिर का उद्घाटन अभी हुआ नहीं है.
उसके बाद हमने विडियो के की-फ्रेम को निकालकर रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें अक्टूबर, 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
21 अक्टूबर 2024 और द वायर और 16 अक्टूबर 2024 के प्रभात खबर के अनुसार कोलकाता के सियालदह में राम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया था, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने किया था.
इसके अलावा एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर पर भी हमें 16 अक्टूबर 2024 का अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसमें अमित शाह द्वारा इस पंडाल का उद्घाटन करने की रिपोर्टिंग है .
इसके बाद हम अमित शाह के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी गए. वहां हमें 16 अक्टूबर का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में कोलकाता में किए गए उस पंडाल के उद्घाटन से संबंधित तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "आज पश्चिम बंगाल के सियालदह में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला. अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह आकर्षक तरीके से बनाया गया यह पंडाल अपनी भव्यता से किसी को भी अचंभित कर सकता है. दुर्गा पूजा का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत है. मां दुर्गा हमें उस बुराई को हराने की शक्ति प्रदान करें जो हमारे समाज पर अंधकार फैलाती है और इस तरह समृद्धि और खुशहाली से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें." इस पोस्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर देखी जा सकती है.
बूम को पड़ताल के दौरान फेसबुक पर 17 अक्टूबर 2023 का एक पोस्ट भी मिला. इस पोस्ट में यूजर ने दुर्गा पूजा पंडाल का एक वीडियो उस एंगल से पोस्ट किया है जो वायरल वीडियो से मैच करता है.
आगे पुष्टि के लिए हमने हमने भाजपा नेता सजल घोष से संपर्क किया, जो संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति के क्लब सचिव भी हैं. घोष ने पुष्टि की कि वीडियो कोलकाता का है और संतोष मित्रा स्क्वायर पर दुर्गा पूजा पंडाल को दिखाता है. घोष ने बूम को बताया, "हां, वीडियो कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में इस साल के दुर्गा पूजा पंडाल का है."
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का अयोध्या स्थित राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है. यह कोलकाता के सियालदह में स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर का पंडाल का वीडियो है, जिसे 2023 के दुर्गा पूजा के दौरान राम मंदिर की थीम पर बनाया गया था.