लोकसभा परिणामों से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) के जीतने पर पटाखे जलाए गए और दिवाली मनाई गई.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिस्से में 33 सीटें आई हैं. पिछले चुनाव में भाजपा की सीटों का यह आंकड़ा 62 था. वहीं सपा ने इसबार 37 सीटों पर जीत हासिल की है.
राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या की फैजाबाद सीट चर्चा के केंद्र में थी. इस सीट से भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. सपा के अवधेश प्रसाद फैजाबाद की इस सीट से जीते हैं. यूपी की बाराबंकी सीट भी इंडिया गठबंधन के खाते में आई है. इसी परिणाम से जोड़ते हुए आतिशबाजी का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सपा की जीत पर अयोध्या और बाराबंकी में दिवाली मनाई गई.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने अयोध्या में सपा की जीत के जश्न में पटाखे जलाने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की, पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हमें वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसे कुछ रिप्लाई मिले जिसमें वीडियो को जयपुर का बताया गया था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा गलत है.
यहां से हिंट लेकर हमने एक्स पर जयपुर में हुई आतिशबाजी से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें 15 जनवरी 2023 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने इसे जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर हुई आतिशबाजी का बताया था.
जयपुर की सक्रांति पतंग बाज़ी के बाद आतिशबाजी।#मकर_सक्रांति pic.twitter.com/lNP2F2A8wt
— Kamal Sharma (@KamalSharmaINC) January 15, 2023
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
नीचे हमने वायरल वीडियो और एक्स पर मिले इस वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की है.
14 जनवरी 2023 के 'जी राजस्थान' और 'न्यूज 24' की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि राजस्थान के जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर दिन में पतंगबाजी के बाद शाम को जमकर पटाखे जलाए गए थे.
हालांकि हम वीडियो के लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सके लेकिन यह स्पष्ट था कि वीडियो जनवरी 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आए हैं.