सोशल मीडिया पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा भारतीय राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में भारत का राष्ट्रगान बज रहा है, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खड़े हो जाते हैं इसके बाद सभा स्थल पर बैठे अन्य लोग भी सम्मान में खड़े हो जाते हैं.
बूम ने जांच में पाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारतीय राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने के दावे से वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में रूस के राष्ट्रीय गान की धुन बज रही थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भारत में कई अटे-फटे और विपक्षी नेता अपने राष्ट्रगान को इतना सम्मान नहीं देते, जबकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जैसे ही राष्ट्रगान सुना, खड़े हो गए, सामने वाले को भी खड़े होने को कहा और उन्हें खड़ा होते देखकर उपस्थित जनसमुदाय भी खड़ा हो गया.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
असली वीडियो में बज रहा है रूस का राष्ट्रगान
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 27 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में बैकग्राउंड में इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक की धुन बज रही है. वीडियो को रूसी भाष के एक कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है : 'जब हॉल में अचानक रूसी राष्ट्रगान बजने लगा तो व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया'.
हमने रूसी राष्ट्रगान के इन्स्ट्रमेंटल वर्जन को यूट्यूब पर सुना, जिसकी धुन और यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो की धुन एक ही है.
वायरल वीडियो एडिटेड
कीफ्रेम को कीवर्ड के साथ सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 1 फरवरी 2012 को अपलोड किया गया लॉन्ग वर्जन वाला वीडियो मिला. मूल वीडियो में रूसी राष्ट्रगान का इंस्ट्रूमेंटल वर्जन प्ले हो रहा है, भारतीय राष्ट्रगान नहीं. मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसमें भारतीय राष्ट्रगान को अलग से जोड़ा गया है.
मास्को का 2011 का है वीडियो
वीडियो के विजुअल में फ्लेक्स बोर्ड को देखा जा सकता है जिसमें कार्यक्रम और आयोजन स्थल के बारे में जानकारी दी गई है. बोर्ड पर रूसी भाषा में कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. फ्लेक्स बोर्ड पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 23-24 सितंबर 2011 को मास्को में आयोजित राजनीतिक दलों की संयुक्त कांग्रेस का है.


