HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश में मतदान में हेरफेर के आरोप वाला वीडियो असल में मध्य प्रदेश का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है. इसे 7 मई 2024 को तीसरे चरण के मतदान के दौरान शूट किया गया था.

By -  Archis Chowdhury |

17 May 2024 1:18 PM GMT

सोशल मीडिया पर मतदान में कथित गड़बड़ी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक व्यक्ति बूथस्थल पर मतदान में हेरफेर का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो 7 मई 2024 का भोपाल का है. इसे तीसरे चरण के मतदान के दौरान भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है.

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 


फैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि वीडियो के एक कीफ्रेम में बैरियर पर 'M.P.P.W.D.' लिखा हुआ था. इससे हमें वीडियो के मध्य प्रदेश के होने का अंदेशा हुआ.



यहां से हिंट लेते हुए हमने इससे संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. हमने पाया कि 'द क्विंट' ने इस दावे का फैक्ट चेक किया था, इन्होंने स्थानीय पत्रकार की मदद से वीडियो में गड़बड़ी को लेकर विरोध करते शख्स का पता लगाया था. क्विंट के मुताबिक, यह शख्स ईसा अहमद हैं.

बूम ने फेसबुक के जरिए अहमद से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि वीडियो में प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति वही हैं. अहमद ने आगे यह भी बताया कि वायरल वीडियो भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 40, बाग उमराव दूल्हा, एनएम कॉन्वेंट स्कूल स्थित बूथ नंबर 194 पर शूट किया गया था.

इस बातचीत के बाद हमने गूगल मैप्स पर भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल का पता लगाया और यहां से मिली तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो के बैकग्राउंड से की. वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स की तुलना गूगल मैप्स पर मौजूद तस्वीरों से करने पर हमें तमाम समानताएं मिलीं, जिससे पुष्टि होती है कि वीडियो भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था.



हालांकि बूम अहमद द्वारा लगाए गए मतदान में गड़बड़ी के आरोपों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया. लेकिन हमारे फैक्ट चेक में यह स्पष्ट था कि यह वीडियो भोपाल का है उत्तर प्रदेश का नहीं, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories