सोशल मीडिया पर कनाडा में बारिश और विशालकाय ओले गिरने के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कनाडा में 50-50 किलो के ओले गिरे. वीडियो में काफी बड़े आकार के ओलों को गिरते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है, एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation और Deepfake -o-Meter ने इसे एआई जनरेटेड बताया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "कुदरत का कहर, कनाडा में 50-50 किलो के मोटे-मोटे ओले गिरे, एक ओले का वजन तो 2 क्विंटल पाया गया." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
कनाडा के अलावा अन्य स्थानों के दावे से भी शेयर किया गया है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया लंबे वर्जन वाला वीडियो मिला. इस वीडियो को आस्ट्रेलिया और अफ्रीका में बारिश और ओलावृष्टि के दावे से भी शेयर किया जा चुका है.
वास्तविक प्रतीत नहीं हो रहा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े ओले कार, जमीन, छत और दीवार की सतह से टकराने के बाद एक बॉल की तरह काफी ऊंचा उछल रहे हैं और टूट भी नहीं रहे. यह संभव नहीं है क्योंकि बर्फ में भंगुरता होती है इसके अलावा ओले और सतह के बीच प्रत्यास्थापन गुणांक बहुत कम होता है. (प्रत्यास्थापन गुणांक यह बताता है कि टक्कर के बाद वस्तुएं कितनी ऊंचाई तक वापस उछल सकती हैं.)
एआई जनरेटेड है वीडियो
वीडियो की जांच के लिए हमने इसे एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर चेक किया, जिसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
Deepfake -O- Meter के मॉड्यूल AVSRDD (2025) ने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.


