राजस्थान में बाढ़ के दृश्य के दावे से वायरल वीडियो AI Generated है
राजस्थान के सवाई माधोपुर में बारिश के बाद के दृश्य के दावे से वायरल वीडियो AI Generated है.

सोशल मीडिया पर राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाढ़ के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में रोड पर भारी मात्रा में पानी और उसके साथ बहते हुए मवेशी और अन्य घरेलू सामग्री को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है. एआई डिटेक्शन टूल्स ने वीडियो के AI Generated होने की पुष्टि की है.
बीते दिनों राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई है. सवाई माधोपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. जिले के सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से जड़ावता गांव के पास 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई है. खेतों में पानी भरने से दो घर, दो दुकानें और दो मंदिर ढहने की खबर भी है.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'सवाई माधोपुर में बारिश से हालत खराब है, इन्द्र देवता अब मोटर बंद कर दो.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 20 अगस्त 2025 को शेयर किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो को पंजाब के दावे के साथ भी शेयर किया जा चुका है. वहीं सवाई माधोपुर में 23 और 24 अगस्त 2025 को हुई बारिश के चलते हालात खराब हुए हैं. स्पष्ट है कि वीडियो सवाई माधोपुर में बारिश के कारण बिगड़े हालात से पहले से वायरल है.
वायरल वीडियो में बहते पानी की गति और उसमें बहते हुए मवेशी व अन्य सामान वास्तविक प्रतीत नहीं हो रहे. मवेशी जो भेड़, बकरी जैसे मालूम पड़ रहे हैं का गर्दन से ऊपर का हिस्सा बनावटी और अस्पष्ट है. पानी का बहाव और हवा में लहराते पेड़ों के दृश्य भी अप्राकृतिक दिख रहे हैं.
एआई डिटेक्शन टूल्स ने वीडियो को बताया AI जनरेटेड
हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को एआई डिटेक्शन टूल WasItAi पर चेक किया. टूल ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
हमने वायरल वीडियो को Deepfake-o-Meter पर भी चेक किया. इसके मॉडल AVSRDD (2025), AltFreezing (2023) और WAV2LIP-STA (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना क्रमशः 94.2%, 49.1%, 60.2% बताई है.


