HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में ईद पर कुर्बानी का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो पुराना है. इसे बांग्लादेश के मीरपुर स्थित एक आवासीय परिसर में रिकॉर्ड किया गया था.

By -  Srijit Das |

20 Jun 2024 8:34 AM GMT

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल में बकरीद के मौके पर सैकड़ों गायों की बलि देने के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो पुराना है. इसे पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश के ढाका स्थित मीरपुर में रिकॉर्ड किया गया था, जिसे भारतीय यूजर्स द्वारा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

इस एक मिनट और 21 सेकंड के वीडियो में एक आवासीय परिसर में कई लोग छाता लिए खड़े हैं. वीडियो में चारों ओर मवेशियों के शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें पीछे से एक महिला की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह वीडियो का वर्णन कर रही है. महिला बांग्ला में बता रही है कि परिसर के अंदर 200 से अधिक गायों की बलि दी गई. इस कॉम्प्लेक्स में लगभग 10 बिल्डिंग और 1000 फ्लैट्स हैं. वह इसमें यह भी बता रही है कि वीडियो में दिखाई देने वाली कटी हुई गायों को रिक्शे से बिल्डिंग में ले जाया गया था. महिला को रिकॉर्डिंग करते समय दूसरों को "ईद मुबारक" कहते हुए भी सुना जा सकता है.

एक्स पर इसे पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने इसके साथ सांप्रदायिक दावा किया और लिखा, 'ये कौन सा धर्म सिखाता है? देख सको तो देखो. बंगाल में बकरीद मनाने का दृश्य. 200 से ज्यादा गाय काटी गई. वो भी रेजिडेंशियल कॉप्लेक्स के सामने.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी यह वीडियो पश्चिम बंगाल के गलत दावे ही से वायरल है.  


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए बूम ने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह वीडियो जुलाई 2023 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला, जिससे साफ था कि वीडियो हाल का नहीं है.

हमने यह भी पाया कि वीडियो में दिख रही इमारतें बांग्लादेश के ढाका स्थित आवासीय परिसरों से मिलती-जुलती हैं.

आगे हमने वीडियो में महिला द्वारा बताए गए 'आवासीय परिसर में 10 बिल्डिंग और 1000 फ्लैट्स' से हिंट लेकर संबंधित कीवर्ड सर्च किया. इसके जरिए हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें समान बिल्डिंग के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.

इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि ये बिल्डिंग्स बांग्लादेश के ढाका के मीरपुर में स्थित हैं और इस परियोजना का नाम 'स्वप्ननगर रेजिडेंशियल फ्लैट प्रोजेक्ट' है.

Full View


बूम की बांग्लादेश टीम ने गूगल मैप्स पर इन बिल्डिंग के जिओ लोकेशन का पता लगाया. हमें अन्य इंटरनेट यूजर्स द्वारा इस आवासीय परिसर के शेयर किए गए विजुअल्स मिले, जो वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. ये विजुअल्स यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

नीचे हमने अन्य इंटरनेट यूजर्स द्वारा शेयर किए गए मीरपुर रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के विजुअल्स से वायरल वीडियो के विजुअल्स की तुलना की है.



हालांकि हम यह पता नहीं लगा पाए कि वीडियो वास्तव में कब शूट किया गया था. लेकिन हम जिओ लोकेशन की मदद से यह पता लगाने में सक्षम थे कि यह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर में स्थित है जिससे यह स्पष्ट है वीडियो भारत के पश्चिम बंगाल का नहीं है. 

(Additional reporting by Ameer Shakir, BOOM Bangladesh)


Tags:

Related Stories