सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के कथित एक्स पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सुप्रिया श्रीनेत के हवाले से सोनिया गांधी की एक तस्वीर के साथ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को फेक पाया. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बयान में इस दावे का खंडन करते हुए स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया. साथ ही उन्होंने इस फेक पोस्ट को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात की.
वायरल एक्स पोस्ट के स्क्रीनशॉट में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की एक पुरानी तस्वीर है, जिसमें सुप्रिया श्रीनेत के हवाले से लिखा गया है, 'क्यों मैडम? इटली के सारे डांस बार बंद हो गए थे क्या..? इस स्क्रीनशॉट में पोस्ट की तारीख 24 अप्रैल 2012 बताई गई है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह स्क्रीनशॉट तमाम दक्षिणपंथी यूजर्स द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. एक्स पर ऐसे ही एक यूजर योगी देवनाथ ने इस फर्जी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'सोनिया गांधी इटली में डांसर थी ये मैं नहीं कह रहा हूं सुप्रिया श्रीनेत कह रही है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह स्क्रीनशॉट इन्हीं फर्जी दावों से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस कथित पोस्ट के कैप्शन को एक्स पर एडवांस सर्च किया. हमें सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कोई रिजल्ट नहीं मिला, जिसका मतलब था कि इनके एक्स पर इस कैप्शन से कोई पोस्ट मौजूद नहीं है.
आगे हमने एडवांस सर्च की मदद से ही सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पर वायरल स्क्रीनशॉट में मेंशन तारीख यानी 24 अप्रैल 2012 को किए गए पोस्ट की तलाश की पर हमें कोई पोस्ट नहीं मिली.
चूंकि एक्स पर अगर कोई पोस्ट डिलीट भी कर दी जाए तब भी उसके रिप्लाई शो होते हैं लेकिन हमें इस तारीख में उनके अकाउंट पर किया गया कोई रिप्लाई भी नहीं मिला. इससे स्पष्ट है कि उस दिन सुप्रिया श्रीनेत ने कोई पोस्ट नहीं किया था.
हमने Archive.is पर सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट के सभी आर्काइव किए गए एक्स पोस्ट की तलाश की, पर वहां भी हमें वायरल स्क्रीनशॉट वाला पोस्ट नहीं मिला.
इसके अतिरिक्त, सुप्रिया श्रीनेत ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, "भाजपा समर्थकों और ट्रोल्स को अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि मैं एक कांग्रेसी परिवार से आती हूं. मेरे पिता 2009 से 2014 तक कांग्रेस सांसद थे. मैं हमेशा सोनिया गांधी जी की प्रशंसक रही हूं. मेरे अकाउंट से कभी भी ऐसा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया है, यहां तक कि 2012 में भी नहीं, जैसा कि इस फेक स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है."
इस बयान में उन्होंने आगे लिखा, "एक तरफ वे मुझे 'कांग्रेसी पत्रकार' कहते हैं और दूसरी तरफ इस तरह के स्टंट करते हैं. मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी, जिन्होंने इस फेक और फोटोशॉप्ड ट्वीट को प्रसारित किया है. वे मुझे नहीं समझ रहे, इस तरह के सस्ते स्टंट और मेरे खिलाफ ऐसे झूठे दुर्भावनापूर्ण आरोप इन फर्जी समाचार बेचने वालों से लड़ने के मेरे संकल्प को और मजबूत बनाते हैं."
इन तथ्यों से स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रवक्ता के नाम का इस्तेमाल कर पोस्ट का फर्जी स्क्रीनशॉट तैयार किया गया है और इसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.