HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तस्वीर में राहुल और सोनिया गांधी के साथ दिख रहा शख़्स नवनीत कालरा नहीं है

वायरल तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी के साथ दिखने वाला शख्स़ नवनीत कालरा है और वो कथित रूप से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.

By - Mohammad Salman | 9 May 2021 7:58 AM GMT

दिल्ली के एक रेस्टोरेंट टाउनहॉल (Townhall) में मैनेजिंग पार्टनर शेफ ऑगस्टो कैबरेरा (Augusto Cabrera) की एक तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह व्यवसायी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) हैं, जो वर्तमान में एक विवाद में फंस गए हैं. वायरल तस्वीर में ऑगस्टो कैबरेरा कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ पोज़ करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा हालिया घोटाले का विवरण दिया गया है जहां कालरा के स्वामित्व वाले कई प्रतिष्ठानों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पाए गए थे.

बिज़नेसमैन नवनीत कालरा, जो दिल्ली में रेस्टोरेंट और देश भर में शाखाओं के साथ एक ऑप्टिकल रिटेल चेन के मलिक हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर उनके रेस्टोरेंट से कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किये हैं जिसके बाद से कालरा चर्चा में है. दिल्ली पुलिस ने नेगे जू रेस्टोरेंट से 418, खान चाचा रेस्टोरेंट से 100 और टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किये हैं. पुलिस ने छापे के दौरान चार लोगों को गिरफ़्तार किया है और कालरा की तलाश कर रही है, जो फ़रार बताया जा रहा है.

अमित शाह के साथ महिला की तस्वीर को ग़लत तरीके से पश्चिम बंगाल हिंसा से जोड़ा गया

इस घटना के सामने आने के बाद ट्विटर पर 'खान चाचा' सांप्रदायिक रंग के साथ ट्रेंड करने लगा और वायरल पोस्ट में मुस्लिमों को निशाना बनाया जाने लगा. वायरल तस्वीरों के एक अन्य सेट में टाउन हॉल के एक शेफ़ को दिखाया गया है, जिसमें वो कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी के साथ पोज़ दे रहा है. दावा किया गया वह शख्स़ नवनीत कालरा है और वो कथित रूप से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.

तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, "दिल्ली के खान मार्केट में मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट से दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स जब्त किये है। खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा फरार है। 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसका मैनेजर हितेश भी शामिल है। कल इसी नवनीत के ठिकानों पर छापे मारकर."

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने तस्वीर शेयर किया है.

राइट विंग वेबसाइट ऑपइंडिया ने नवनीत कालरा के बारे में अपनी न्यूज़ स्टोरी में यही तस्वीर शामिल की है, जहां वे यह नहीं बताते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पोज़ देने वाला व्यक्ति कालरा नहीं है, बल्कि मैनेजिंग पार्टनर और टाउन हॉल के शेफ़ ऑगस्टो कैबरेरा हैं.


क्या दिल्ली के डीडीयू हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बर्बाद किया जा रहा है? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि अलग-अलग तस्वीरों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ उनके बगल में खड़ा व्यक्ति अगस्टो कैबरेरा है, जो टाउनहॉल रेस्टोरेंट का मैनेजिंग पार्टनर और कॉर्पोरेट शेफ़ है, जिसके मालिक नवनीत कालरा हैं. कैबरेरा मूल रूप से फिलीपींस के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं.

हमने नवनीत कालरा का फ़ेसबुक अकाउंट चेक किया और जनवरी 2019 में कालरा द्वारा पोस्ट की गई वायरल तस्वीर को अगस्टो कैबरेरा को टैग करते हुए पाया. पोस्ट से पता चला कि यह 23 जनवरी, 2015 के पोस्ट का रिपॉस्ट था.


आर्काइव देखने के यहां क्लिक करें.

हमने जब वायरल तस्वीर और अगस्टो कैबरेरा के फ़ेसबुक अकाउंट पर उनकी तस्वीर के साथ तुलना की तो दोनों एक दूसरे के सामान पाई गयीं. नवनीत कालरा ने अगस्टो कैबरेरा की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और उन्हें कई पोस्ट में टैग किया है.


यहां क्लिक करें.

इसके अलावा, नवनीत कालरा की बीजेपी के नेताओं, क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों सहित अन्य प्रमुख राजनेताओं के साथ कई तस्वीरें हैं जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखी जा सकती हैं.

क्या इन पक्षियों की मौत का कारण 5G टेस्टिंग है? फ़ैक्ट चेक

Related Stories