सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर भौंकते कुत्तों के समूह का एक AI जनरेटेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताकर शेयर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो वास्तविक नहीं है. कुत्तों के झुंड के आमने-सामने आने का यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. कई एआई डिटेक्शन टूल ने भी इसकी पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो रहे लगभग 10 सेकंड के इस वीडियो में एक सड़क किनारे दो समूहों में बंटे कुत्ते एक‑दूसरे पर भौंकते दिख रहे हैं. यूजर वीडियो की घटना को सच मानकर शेयर करते हुए इसे नोएडा का बता रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी अपने एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये वीडियो कहां का हो सकता है? लोग नोएडा का बता रहे हैं !.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो में मौजूद है विसंगतियां
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्तों की बनावट, पूंछ आदि सामान्य नहीं दिखते. साथ ही भौंकते समय उनके जबड़ों के मूवमेंट भी अजीब से लगते हैं. इससे हमें अंदेशा हुआ कि इस वीडियो को डिजिटली तैयार किया गया है.
एआई डिटेक्शन टूल्स ने की पुष्टि
अधिक जानकारी के लिए हमने वीडियो को Deepfake-O-Meter और Hivemoderation जैसे एआई डिटेक्शन टूल पर चेक किया. DeepFake-O-Meter के ज्यादातर मॉडल्स ने इसके शत प्रतिशत एआई जनरेटेड होने की संभावना बताई. वहीं टूल HiveModeration ने भी वीडियो में AI जनरेटेड या डीपफेक सामग्री मौजूद होने की संभावना 99.9 प्रतिशत जताई.


