Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • दीयों से जगमग घाटों की तस्वीर...
फैक्ट चेक

दीयों से जगमग घाटों की तस्वीर अयोध्या या बनारस की नहीं, AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि दिवाली के मौके पर जगमगाते घाटों को दिखाती यह तस्वीर वास्तविक नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  30 Oct 2025 3:09 PM IST
  • Listen to this Article
    AI-generated image of ghats lit with diyas

    दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर दीयों से जगमगाते घाटों की एक एआई जनरेटेड तस्वीर असली बताकर वायरल हो रही है. कुछ यूजर तस्वीर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का तो कुछ वाराणसी का बता रहे हैं.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर न तो अयोध्या की है और न ही बनारस की. इस एआई जनित तस्वीर को WallzByAI नाम के एक क्रिएटर ने बनाया है.

    गौरतलब है कि इस दिवाली अयोध्या में सरयू तट पर करीब 26 लाख दीये जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों पर वायरल हो रही यह तस्वीर एक ड्रोन शॉट है, जिसमें नीचे की तरफ घाटों पर हजारों जगमगाते दीये नजर आ रहे हैं. यूजर इस तस्वीर को बड़े गर्व के साथ शेयर करते हुए लिख रहे हैं, "यह तस्वीर ऐतिहासिक है. पक्ष-विपक्ष से परे इस तस्वीर की भव्यता देखने को बनती है. हमारी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है. आपके भूत की गहराई आपके वर्तमान की रौनक को और भी दीप्तिमान कर देती है..." (आर्काइव लिंक)

    कुछ यूजर्स इसे अयोध्या का बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स दिवाली के मौके पर बनारस के घाटों की झलक के दावे से तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    तस्वीर के विश्लेषण और एआई डिटेक्टर टूल के परिणाम के बाद हमने पाया कि यह तस्वीर वास्तविक नहीं है.

    तस्वीर WallzByAI नाम के एक क्रिएटर द्वारा बनाई गई है

    गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें यह तस्वीर WallzByAI नाम के एक क्रिएटर के एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली. इस हैंडल के अबाउट सेक्शन में दी गई जानकारी के अनुसार यह क्रिएटर एआई की मदद से हिंदू धर्म से संबंधित देवी-देवताओं और प्रतीकों की कलाकृतियां बनाते हैं. उनके अकाउंट पर इस तरह की कई अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं.

    एक्स पर पोस्ट की गई मूल तस्वीर के कमेंट सेक्शन में WallzByAI ने कई यूजर्स को रिप्लाई करते हुए स्पष्ट किया कि यह तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर उनके द्वारा बनाई गई है.

    Thank you for sharing this one. @shambhav15 i made it with lot of love and devotion. https://t.co/6iUNXF0SAU

    — WallzByAI (@WallzByAI) October 22, 2025


    एआई जनरेटेड है वायरल तस्वीर

    हमने तस्वीर को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ ऐसी विसंगतियां भी नजर आईं जो आमतौर पर एआई जनित तस्वीरों में पाई जाती हैं. मसलन तस्वीर की लाइटिंग और नीचे मौजूद लोग अवास्तविक नजर आते हैं.

    इसकी पुष्टि के लिए हमने इसे Sightengine, Hivemoderation और Undetectable.ai जैसे AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया. Sightengine ने इस तस्वीर के AI से बनाए जाने की संभावना 99 प्रतिशत और Hivemoderation ने 99.9 प्रतिशत बताई. वहीं टूल Undetectable.ai ने भी इसे एआई जनरेटेड करार दिया.



    यह भी पढ़ें -छठ पर्व पर फ्री बाइक देने की घोषणा वाला पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है


    Tags

    AyodhyaBanaras#DiwaliAI PhotoArtificial Intelligence
    Read Full Article
    Claim :   दिवाली के मौके पर जगमगाते घाटों की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या की है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!