HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

विनेश फोगाट बेईमानी के चलते नहीं हुईं डिसक्वालीफाई, वायरल दावा भ्रामक है

बूम ने पाया कि इसमें बेईमानी का कोई एंगल नहीं है. वह ओलंपिक की तय प्रक्रिया के क्रम में 100 ग्राम ओवरवेट पाई गईं, जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया.

By - Jagriti Trisha | 7 Aug 2024 8:19 PM IST

रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि वह बेईमानी करती पकड़ी गई हैं. उनका वजन मानक वजन से ज्यादा पाया गया है, जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. इसमें बेईमानी का कोई एंगल नहीं था. वह तय प्रक्रिया के क्रम में 100 ग्राम ओवरवेट पाई गईं, जिसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया.

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसी के साथ वह कुश्ती में फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया जिसके चलते वह अब फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं.

आपको बताते चलें कि पिछले साल कई महिला पहलवानों ने पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनके समर्थन में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने दिल्‍ली में धरना प्रदर्शन किया था और  बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की थी. उनपर छह बालिग महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.

दक्षिणपंथी न्यूज वेबसाइट ऑपइंडिया के असिस्टेंट एडिटर अनुपम कुमार सिंह ने एक्स के एक पोस्ट में लिखा, 'विनेश फोगाट बेईमानी करती हुई पकड़ी गई है, उसका वजन मानक से अधिक पाया गया है. मेडल से अयोग्य घोषित की जा सकती है. अब ये मत कहना कोई कि बृजभूषण शरण सिंह ने पूरी ओलंपिक ही खरीद ली है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इससे जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. इसके जरिए हमें कई संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

न्यूज वेबसाइट आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. विनेश 50 किलो वेट कैटेगरी में उतरी थीं. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल जीता था. तब तक उनका वजन 50 किलो ही था. बुधवार (7 अगस्त) को उन्हें फाइनल मैच खेलना था, लेकिन फाइनल से पहले विनेश का वजन किया गया या तो वह 100 ग्राम ज्यादा पाया गया.



इसके अलावा, हमें स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जोनाथन सेल्वराज का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने ओलंपिक कमेटी के आधिकारिक बयान को पोस्ट किया था.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

ओलंपिक कमेटी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, विनेश को इंटरनेशनल रेसलिंग रूल्स के आर्टिकल 11 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. फाइनल मैच में अब विनेश फोगाट की जगह क्यूबा की गुजमान लोपेज खेलेंगी, जिन्हें विनेश ने सेमीफाइनल में हराया था.

क्या कहता है इंटरनेशनल रेसलिंग रूल्स का आर्टिकल 11

'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग' के इंटरनेशनल रेसलिंग रूल्स के आर्टिकल 11 के मुताबिक, मैच में एंट्री से पहले मुकाबले में शामिल फाइनल एथलीट्स का नाम देना होता है. इसके साथ ही मैच से एक दिन पहले 12वें घंटे तक के वजन का ब्योरा जमा करना होता है. अपनी वेट कैटेगरी के अलावा दूसरे वेट कैटेगरी के पहलवान से मैच नहीं हो सकता है. रूल के अनुसार जिस एथलीट का वजन अपने तय कैटगरी के अनुरुप नहीं होता उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.

अब भारतीय टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने इस संदर्भ में बातचीत रखी है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि "मंगलवार रात को विनेश का वजह 2.7 किलो बढ़ा हुआ पाया गया था. पूरी टीम ने रातभर जाग कर इस वजन को घटाने की हरसंभव कोशिश की. उन्होंने खाना-पानी छोड़कर हर वह उपाय किए गए जो मेडिकली संभव थे."

"यहां तक कि इसके लिए उनके बाल काटने जैसे कदम भी उठाने पड़े. पर दुर्भाग्यवश हमारे पास समय बहुत कम था. अगर हमारे पास शायद कुछ घंटे और होते तो हम वह 100 ग्राम भी कम कर सकते थे. फिलहाल विनेश स्वस्थ हैं, उन्होंने खाना-पीना शुरू कर दिया है."

Tags:

Related Stories