HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पश्चिम बंगाल में जिम के अंदर महिला से मारपीट का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

राणाघाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक ने बूम को बताया कि हमले का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, इसमें हमलावर और पीड़िता दोनों हिंदू हैं.

By -  Swasti Chatterjee |

9 May 2024 12:57 PM GMT

पश्चिम बंगाल के राणाघाट में जिम ट्रेनर द्वारा महिला पर हमले का वीडियो वायरल है. इसको सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि जिम ट्रेनर मुस्लिम है, जिसने एक हिंदू महिला पर हमला किया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. राणाघाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक ने बूम को बताया कि हमले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, इसमें हमलावर और पीड़िता दोनों हिंदू हैं. उन्होंने इसकी भी पुष्टि की कि यह मारपीट की घटना थी और इसमें यौन उत्पीड़न का कोई पहलू नहीं था.

वायरल वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है. इस फुटेज में एक व्यक्ति एक महिला के साथ बेरहमी से मार-पीट करते दिख रहा है. महिला बचने के लिए भागती और मदद के लिए चिल्लाती नजर आ रही है. 

आरोपी को मुस्लिम बताते हुए वीडियो को फेसबुक और एक्स पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है. कैप्शन में किसी यूजर ने आरोपी का नाम अब्दुल तो किसी ने इदरीश जमाल बताया.

एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए यूजर Jitendra pratap singh ने लिखा, 'जिम ट्रेनर का नाम इदरीश है. लड़की जिम में अकेली थी...पश्चिम बंगाल के राणाघाट जिले की घटना है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इदरीश को पकड़ लिया गया है. ये लड़की को शायद पता नहीं होगा कि विशेष समुदाय के अब्दुल किस मेंटालिटी के होते हैं. जिम जाने वाली लड़कियां अपने जिम ट्रेनर का नाम जरूर देख लिया करें.' 

वीडियो के नेचर की वजह से हम स्टोरी में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.



पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

बूम ने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. इस दौरान हमें 6 मई 2024 को प्रकाशित 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक समाचार रिपोर्ट मिली, जिसमें घटना के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्थित बॉडीलैब पावर जिम में हुई, जहां एक ट्रेनर ने जिम के अंदर एक महिला के साथ मारपीट की.

इसके बाद हमें एक्स पर राणाघाट जिला पुलिस की एक पोस्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि वीडियो में अपराधी की पहचान कर ली गई है और राणाघाट जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो पोस्ट करने वाले एक एक्स यूजर को रिप्लाइ करते हुए, राणाघाट जिला पुलिस ने लिखा, "इस वीडियो में अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसे राणाघाट जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता महिला से भी संपर्क किया गया है और फिलहाल वह सुरक्षित है."


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके बाद बूम ने राणाघाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राज से संपर्क किया, जिन्होंने इस घटना में किसी सांप्रदायिक पहलू से इनकार किया. सनी राज ने बूम को बताया कि घटना 9 जनवरी, 2024 को हुई थी. उन्होंने आगे कहा, "अपराधी की पहचान राजदीप डे के रूप में की गई है और पीड़िता से संपर्क किया गया है. सोशल मीडिया पर किए गए दावे झूठे हैं और आरोपी व पीड़िता दोनों ही हिंदू समुदाय से हैं. पीड़िता आरोपी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है." कुमार ने बूम को यह भी बताया कि राजदीप डे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है. उन्होंने कहा, "यह मारपीट की घटना थी और इसमें यौन उत्पीड़न का कोई एंगल नहीं था."   

Related Stories