फैक्ट चेक

केरल में हाइवे पर पाइपलाइन फटने का वीडियो उत्तर प्रदेश के दावे से हो रहा शेयर

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 का है, जब केरल के कोझिकोड में एक नेशनल हाइवे पर वाटर पाइपलाइन फट गई थी.

By - Jagriti Trisha | 11 July 2024 6:04 PM IST

केरल में हाइवे पर पाइपलाइन फटने का वीडियो उत्तर प्रदेश के दावे से हो रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, वीडियो में सड़क के किनारे पानी का रिसाव हो रहा है. अचानक इस पानी का रिसाव बढ़ जाता है और वह सड़क को तोड़ते हुए एक फव्वारे का रूप ले लेता है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह केरल के कोझिकोड में हुई घटना का वीडियो है. इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है.

एक्स पर कई कांग्रेस नेताओं के हैंडल से इसे शेयर किया गया. इन्होंने इसे उत्तर प्रदेश का बताते हुए मोदी सरकार के विकास मॉडल पर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थक यूजर्स ने इसका खंडन करते हुए इसे केरल का बताया.

फेसबुक पर यूजर सुनील किरन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भाई विकास हो तो ऐसा, डबल इंजन की मेहनत का परिणाम... इलाके की गर्मी शांत करने का योगी मॉडल'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एक्स पर कांग्रेस नेता विकास बंसल ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ' चौंकिए मत! ये किसी भूत प्रेत का काम नहीं है. ये है भाजपा का 'विकास' मॉडल है‼️ #ByElection Bharat आगरा एक्सप्रेस'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें '24 न्यूज' के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 24 फरवरी 2024 का अपलोड  किया गया यह वीडियो मिला. इसके साथ मलयालम भाषा में कैप्शन में लिखा था, 'कोझिकोड, कुन्नमंगल में पेयजल की पाइपलाइन फट गई.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यहां से हिंट लेकर हमने मलयालम में संबंधित कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें '24 न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर भी घटना से संबंधित एक वीडियो रिपोर्ट मिली. 25 फरवरी 2024 की इस रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि कोझिकोड के कुन्नमंगलम में पीने वाले पानी की पाइपलाइन फट गई.

इसमें आगे बताया गया कि यह जापान पेयजल आपूर्ति परियोजना का हिस्सा थी. इस घटना के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी गई. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं.

Full View


इसके अलावा हमें जनम टीवी की वेबसाइट पर भी मलयालम भाषा की एक रिपोर्ट मिली. 25 फरवरी 2024 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड के कुन्नमंगलम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जापान पेयजल आपूर्ति परियोजना की पाइप फट गई जिसकी वजह से घंटों तक यातायात बाधित रहा.



इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सूचना के बावजूद जल प्राधिकरण अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन भी किया. 

मनोरमा न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी 25 फरवरी को शेयर किया गया इससे संबंधित एक वीडियो देखा जा सकता है. 

नीचे न्यूज रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट और वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना देखी जा सकती है.



Tags:

Related Stories