HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पटना के महावीर मंदिर के प्रसाद का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो पटना के महावीर मंदिर के नैवेद्यम लड्डू बनाने की प्रक्रिया का है.

By - Jagriti Trisha | 18 Jan 2024 6:39 PM IST

सोशल मिडिया पर प्रसाद बनाने की प्रक्रिया का एक वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि यह अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बनाया जा रहा है.

इस 6 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो के शुरुआत में भगवा टीशर्ट पहने कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं, आगे पूरे वीडियो में एक फैक्ट्री में कुछ लोग लड्डू बनाते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह प्रसाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बनाया जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें प्रधनमंत्री मोदी समेत देश के नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही यूजर्स इससे जोड़ते हुए फ़र्जी और भ्रामक वीडियोज तथा तस्वीरें आदि शेयर कर रहे हैं.

वेरिफाई करने के आग्रह के साथ यह वीडियो हमारे टिपलाइन नंबर पर प्राप्त हुई, जिसके साथ दावा किया गया था कि यह प्रसाद राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बनाया जा रहा है.



हमें यूट्यूब भी इसी मिलते-जुलते दावे के साथ एक वीडियो मिला, जिसके साथ लिखा था, "राम मंदिर में 1000 रोज प्रसाद कैसे तैयार किया जा रहा है."


फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले पूरे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा, वीडियो में जो लोग दिख रहे थे उनके टीशर्ट पर नैवेद्यम, महावीर मंदिर, पटना मेंशन था. आगे वीडियो में दिख रहे रिक्शे पर भी महवीर मंदिर, पटना लिखा था. इससे हमें शक हुआ कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्जी है.




नैवेद्यम, ईश्वर को चढ़ाये जाने वाला पदार्थ है, चढ़ाने के बाद जब वह भक्त के हाथ में आ जाता है, तो वह प्रसाद कहलाता है.

आगे हमने राम मंदिर प्रसाद से जुड़े कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया, हमें वीडियो से जुड़ी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इसकी पुष्टि करे कि यह वीडियो अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़ा है.

हमने पटना के महवीर मंदिर के बारे में भी सर्च किया. वहां हमें इस नैवेद्यम प्रसाद के बारे में पता चला.

महावीर मंदिर, बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक मंदिर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के प्रसाद के लड्डू बहुत ही प्रसिद्ध माने जाते हैं. इसके बारे में सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो असल में उसी प्रसाद बनाने की प्रक्रिया का वीडियो है.

पुष्टि के लिए हम महावीर मंदिर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी गए. वहां हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता सितंबर 2022 का पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें प्रसाद बनाने वालों ने सेम ही टीशर्ट ही कपड़े पहने थे.

नीचे वायरल वीडियो और महावीर मंदिर के फेसबुक पेज पर मिले वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.


हमें Prashant kr vlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से मिलता हुआ मूल वीडियो का शॉर्ट्स वर्जन मिला. वीडियो के कैप्शन में पटना, महावीर मंदिर ही मेंशन था.  

Full View


आगे हमने पटना के महावीर मंदिर से भी संपर्क किया. महावीर मंदिर का एकाउंट्स हैंडल करने वाले रजनीकांत जी ने बूम को बताया कि "यह वायरल वीडियो यहां की फैक्ट्री का है. हमारी यह फैक्ट्री पटना के बुद्ध मार्ग में स्थित है. एक यूट्यूबर जानना चाहते थे कि प्रसाद बनाने की प्रक्रिया क्या है, रखरखाव कैसा है, इसके लिए वे परमिशन लेकर आए थे. उन्होंने यह वीडियो शूट किया था."

हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि वीडियो किसने और कब शूट किया था, लेकिन ऊपर दिए गए तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो बिहार के पटना में स्थित महावीर मंदिर का है अयोध्या का नहीं.

Tags:

Related Stories