HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाकुंभ में जाने के दावे से शाहरुख खान की तिरुपति यात्रा का वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि महाकुंभ में जाने के दावे से वायरल वीडियो शाहरुख खान की तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की यात्रा का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

20 Feb 2025 5:11 PM IST

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 5 सितंबर 2023 का है. अभिनेता शाहरुख खान फिल्म जवान की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. 

वायरल वीडियो में अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा को भी देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ' शाहरुख खान पहुंचे महाकुंभ गंगा स्नान करने'

Full View

आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो को देखने पर हमें वीडियो में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना और फिल्म अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आईं. इससे यह स्पष्ट हो गया कि शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी और अभिनेत्री नयनतारा भी मौजूद थीं. 

इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए हमने 'shahrukh khan, suhana and nayantara visit'  कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें मीडिया रिपोर्ट्स से ज्ञात हुआ कि शाहरुख खान, फिल्म अभिनेत्री नयनतारा और बेटी सुहाना के साथ सितंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में पहुंचे थे. 

हिंदुस्तान टाइम्स की 5 सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म जवान की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ फिल्म की सह अभिनेत्री नयनतारा, बेटी सुहाना, मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल से मिलती हुई तस्वीर भी देखी जा सकती है.

शाहरुख खान और नयनतारा के अभिनय वाली फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. 

इसके अलावा हमें यूट्यूब पर न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा रिकॉर्ड की गई अभिनेता की तिरुपति यात्रा की वीडियो मिली. 

वायरल वीडियो के दृश्य एएनआई द्वारा 5 सितंबर 2023 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो में देखे जा सकते हैं.

Full View

वीडियो को देखने पर स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर मंदिर का है. 

हमने शाहरुख खान के महाकुंभ में जाने के दावे की जांच के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. अपनी जांच में हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो. 

Tags:

Related Stories