HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'सत्याग्रह' का मतलब बताते राहुल गाँधी का यह वीडियो क्लिप्ड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गाँधी भूल बस ऐसा कहते हैं जिसे वह अगले ही क्षण माफ़ी मांगते हुए सुधार लेते हैं.

By - Sachin Baghel | 27 Feb 2023 7:03 PM IST

सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें वह मंच से सभा को सम्बोधित करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राहुल गाँधी कहते हैं, 'महात्मा गाँधी कहते थे, सत्याग्रह की बात करते थे, सत्याग्रह का मतलब सत्ता का रास्ता कभी मत छोड़ो'. 

सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गाँधी का मजाक बनाते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया वायरल वीडियो क्लिप्ड है, अगले ही क्षण राहुल गाँधी अपनी गलती सुधार लेते हैं. 

जोधपुर में वकील की हत्या का फुटेज फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर बीजेपी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'महात्मा गांधी कहते थे 'सत्ता का रास्ता कभी मत छोड़ो' मजाल है, ये बंदा मुंह खोले और इंटरटेनमेंट न हो....'


फ़ेसबुक पर कई वेरिफाइड हैंडल्स ने भी इसी तरह तंज करते हुए वीडियो को शेयर किया है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है. 

ट्विटर पर भी वेरिफाइड हैंडल्स ने वीडियो को शेयर किया है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 26 फ़रवरी 2023 का कांग्रेस का एक ट्वीट मिला जिसमें राहुल गाँधी सत्याग्रही और सत्ताग्रही के बारे में बोल रहे हैं. वायरल वीडियो और इस वीडियो का बैकग्राउंड भी समान है. 

इसके बाद हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर राहुल गाँधी के भाषण का पूरा वीडियो मिला. वीडियो 26 फरवरी के रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को सम्बोधित करने का है. 

Full View

वीडियो के 33 मिनट 44 सेकण्ड्स से हम वायरल वीडियो का हिस्सा देख सकते हैं जिसमें राहुल गाँधी कहते है,' महात्मा गाँधी कहते थे, सत्याग्रह की बात करते थे, सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो.' इतना बोलने का बाद के अगले ही क्षण राहुल गाँधी माफ़ी मांगते हुए कहते हैं, 'सॉरी, सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो'. लेकिन वायरल वीडियो में यह हिस्सा काट दिया गया और अधूरा शेयर किया जा रहा है. 

दरअसल राहुल गाँधी कांग्रेस को सत्याग्रही और सत्ताधारी दल बीजेपी को सत्ताग्रही बताते हुए उसकी आलोचना कर रहे थे. उसी दौरान जुबान फिसलने से यह वाकया हुआ.

नहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत सोने की माला से नहीं किया

Tags:

Related Stories