फैक्ट चेक

पाकिस्तान के लोकल बाजार का वीडियो ब्रैडफोर्ड के गलत दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो ब्रैडफोर्ड का नहीं बल्कि पाकिस्तान स्थित हैदराबाद के शाही बाजार का है.

By - Jagriti Trisha | 10 March 2024 6:10 PM IST

पाकिस्तान के लोकल बाजार का वीडियो ब्रैडफोर्ड के गलत दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर एक भीड़भाड़ वाले लोकल बाजार का वीडियो, जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाऐं बुर्का पहने दिख रही हैं, इस सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह यूके का ब्रैडफोर्ड शहर है. बड़े पैमाने पर प्रवासन के कारण यह ब्रिटिश शहर अब पहचान में नहीं आ रहा.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो ब्रैडफोर्ड का नहीं बल्कि पाकिस्तान स्थित हैदराबाद के शाही बाजार का है.

22 सेकेंड के इस वीडियो में एक भीड़भाड़ वाला बाजार देखा जा सकता है, जहां ज्यादातर लोग मुस्लिम वेशभूषा में हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे ब्रैडफोर्ड का मानकर शेयर कर रहे हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े पैमाने पर आप्रवासन के कारण ब्रिटिश शहर, ब्रैडफोर्ड पूरी तरह पहचानने लायक नहीं रह गया है. कई अन्य यूरोपीय शहरों में भी यही तस्वीर है. बड़े पैमाने पर आप्रवासन निश्चित रूप से यूरोपीय लोगों और यूरोपीय सभ्यता के खिलाफ सबसे बड़े अपराधों में से एक है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)


आर्काइव लिंक.

 एक्स पर एक और वेरिफाइड यूजर ने इसे शेयर करते हुए इसे यूनाइटेड किंगडम का ब्रैडफोर्ड शहर बताया.


आर्काइव लिंक.

 फेसबुक पर भी यह वीडियो इन्हीं दावों के साथ वायरल है. 




 फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा, आस-पास की दुकानों के होर्डिंग्स उर्दू भाषा में थे और वीडियो में एक भी व्यक्ति यूरोपीय मूल का नहीं दिखा रहा था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है.

आगे हमने वायरल पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. कई यूजर्स ने वायरल दावे को फेक बताते हुए इसे पाकिस्तान का बताया था.

यहां से हिंट लेते हुए हमने वायरल वीडियो में दिख रहे होर्डिंग्स और पाकिस्तान से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें 'GIRL IN PARADISE' नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 फरवरी 2022 का अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि यह पाकिस्तान के हैदराबाद का शाही बाजार है. यह वीडियो एक वाकिंग टूर का था, इसके कैप्शन के अनुसार, 'यह रंग-बिरंगा बाजार शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक है. शाही बाजार को एशिया के सबसे लंबे बाजारों में से एक माना जाता है.'

इसमें आगे बताया गया कि 'यह पक्का किले से शुरू होता है और मार्केट टॉवर पर समाप्त होता है. यह लगभग 2 किमी लंबा है. यहां आप सिंधी विरासत की कला, शिल्प, कढ़ाई और आभूषण बेचने वाले हैदराबाद के कुछ सबसे पुराने बाजार देख सकते हैं. यह लगभग 400 वर्ष पुराना बाजार है. रेशम बाजार यहां का एक और लोकप्रिय बाजार है. यह एक अलग दुनिया है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद) 

48 मिनट के इस लंबे वीडियो में 7 सेकंड से 26 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

Full View


इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. वीडियो में दिख रहा बाजार ब्रैडफोर्ड का नहीं बल्कि पाकिस्तान के हैदराबाद का शाही बाजार है.


Tags:

Related Stories