सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश और सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर एक रोते हुए शख्स का वीडियो वायरल है. वीडियो में शख्स अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दे रहा है. वीडियो को उतर प्रदेश का बताया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 3 फरवरी 2025 का बिहार के मधुबनी का है. वीडियो में मधुबनी के कटैया गांव निवासी इमाम मो. फिरोज पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव को घटना की जानकारी दे रहे हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर कभी तेरे नाम पर जंग हुई, ए-खुदा तो हम जैसे बुजदिल भी पहली सफ में खड़े मिलेंगे.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कमेंट में यूजर ने वीडियो को बिहार के मधुबनी का एक साल पुराना वीडियो बताया है. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें मिल्लत टाइम्स के एक्स अकाउंट पर 3 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. वीडियो में इमाम मोहम्मद फिरोज, राजद नेता तेजस्वी यादव को पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना की जानकारी दे रहे हैं.
एबीपी न्यूज की 5 फरवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी 2025 को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. फिरोज ने वाहन चेकिंग कर रहे बेनीपट्टी थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस की पिटाई से वह चोटिल हो गए थे. इस घटना के बाद 3 फरवरी को राजद नेता तेजस्वी यादव घायल मोहम्मद फिरोज से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मो. फिरोज ने तेजस्वी यादव को मारपीट की घटना के बारे में बताया था. तेजस्वी ने इमाम से मुलाकात के बाद अपने एक्स अकाउंट पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट की आलोचना की थी.
घटना पर डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों और दो चौकीदारों को निलंबित किया था.


