सोशल मीडिया पर बिहार में बीजेपी नेता पर अंडे से हमला किए जाने के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में गले में भाजपा का पटका पहने एक नेता को देखा जा सकता है, जिसके सिर पर अंडा फेंका गया है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो 25 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में राजराजेश्वरी से भाजपा विधायक मुनिरत्न पर अंडा फेंके जाने की घटना का है. इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. 30 सितंबर तक राज्य में मतदाता सूची के जारी होने का अनुमान है. बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है, इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बिहार में बीजेपी नेता पर हुआ अंडा से अटैक, अब बिहार में लोग वोट नही, अंडा डाल रहे हैं." आर्काइव लिंक
Threads पर भी वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली न्यूज रिपोर्ट मिली.
बेंगलुरु में भाजपा विधायक पर अंडे फेंकने की है घटना
इंडिया टुडे की 26 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु में राजराजेश्वरी नगर से भाजपा विधायक मुनिरत्न पर 25 दिसंबर 2024 को एक कार्यक्रम के दौरान अंडे फेंके गए थे. बेंगलुरु के लक्ष्मीदेवी नगर इलाके में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विधायक मुनिरत्न इस कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. कुछ लोगों ने उनके ऊपर अंडे फेंक दिए.
विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर अंडे फेंकने का आरोप लगाया था. विधायक पर एक महिला के साथ बलात्कार करने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज है, वह जमानत पर बाहर थे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की थी, इस दौरान उन पर अंडे से हमला हो गया.
पुलिस ने 3 लोगों को किया था गिरफ्तार
Deccan Herald की 27 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक मुनिरत्न ने 100-150 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. नंदिनी ले आउट पुलिस ने इस मामले में टीन स्थानीय निवासियों विश्वमूर्ति, आश्वथ उर्फ अशोक और विश्व को गिरफ्तार कर लिया था.
इंडियन एक्सप्रेस की 26 दिसंबर 2024 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से संबंधित घटना को देखा जा सकता है.


