सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों से वार्तालाप का एक वीडियो वोट चोरी से जोड़कर वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी द्वारा बच्चे से सवाल किया जाता है, टीवी पर मैं क्या करता था ? बच्चा जवाब देता है- वोटचोरी.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो 29 जुलाई 2023 को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन का है जिसे एडिट किया गया है.
क्या है वायरल दावा ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक बच्चे ने पीएम मोदी को उनके मुंह पर वोट चोरी करने वाला बोल दिया.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "मोदी जी : मोदी जी को जानते हो तुम लोग ? बच्चा : मैंने आपकी वीडियो टीवी में देखी है....मोदी जी : कहां देखा था? बच्चा : टीवी में, मोदी जी : क्या करता था मैं टीवी में, बच्चा : वोट चोरी" आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
2 साल पुराना वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो पीएम मोदी के दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित शिक्षा समागम 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ा है.
वीडियो के साथ की गई है छेड़छाड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के बाल वाटिका पहुंचने पर बच्चे उनका अभिवादन करते हैं. इसके बाद पीएम बच्चों से पूछते हैं, मोदी जी को जानते हो तुम लोग ? बच्चा जवाब में कहता है- हां, मैंने आपकी वीडियो टीवी में देखी है, इसके बाद पीएम पूछते हैं - क्या करता था मैं टीवी में ? बच्चा जवाब में कहता है- मैंने आपका फोटो देखा था. पीएम फिर से पूछते हैं क्या देखा था ? इसका बच्चे कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाते हैं.
मूल वीडियो में जहां बच्चा जवाब में कहता है, मैंने आपका फोटो देखा था, इस अवधि पर वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और वोटचोरी वाले हिस्से को अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में बच्चों की आवाज और वायरल वीडियो में बोले गए शब्द 'वोटचोरी' की आवाज मेल नहीं खाती है.
भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों से मिले थे पीएम मोदी
वायरल वीडियो के विजुअल वाली नवभारत टाइम्स की 29 जुलाई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, ' पीएम मोदी ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडप में 29 जुलाई को 2023 को अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया. नई शिक्षा नीति NEP-2023 की तीसरी वर्षगांठ पर इसका आयोजन किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने बाल वाटिका के स्टॉल पर बच्चों से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट से 29 जुलाई 2023 को यह वीडियो शेयर किया था.


