HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कोलकाता रेप केस के विरोध में डांस परफॉर्म करती महिला डॉक्टर नहीं है

बूम से बातचीत में वीडियो में दिख रही मोक्ष सेनगुप्ता ने बताया कि वह पेशे से एक्ट्रेस हैं और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करती हैं.

By - Jagriti Trisha | 19 Sep 2024 11:47 AM GMT

कोलकाता रेप केस के विरोध में एक महिला के रौद्र रूप में स्ट्रीट डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स प्रदर्शनकारी महिला की पहचान एक डॉक्टर के रूप में करते हुए दावा कर रहे हैं कि आरजी कर की घटना के विरोध में महिला डॉक्टर ने भद्रकाली का रूप ले लिया.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में नृत्य करती महिला डॉक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस मोक्ष सेनगुप्ता हैं. मोक्ष ने बूम को बताया कि वह पेशे से अभिनेत्री हैं और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में कार्यरत हैं.

गौरतलब है कि पिछले महीने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था. तभी से पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर न्याय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया, उसके लिए उन्होंने डॉक्टरों की कुछ मांगों को स्वीकार भी किया. हालांकि डॉक्टर अभी सरकार से हुई बातचीत से असंतुष्ट हैं और उन्होंने अपनी हड़ताल जारी रखी है.

इस मामले में पीड़िता को न्याय और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिकित्सा क्षेत्र के अलावा आम नागरिक और बड़ी हस्तियां भी प्रदर्शन का हिस्सा बनीं.

वायरल वीडियो में एक महिला सड़क पर बांग्ला के मशहूर कवि काजी नजरुल इस्लाम के गाने पर नृत्य करती नजर आ रही है.

फेसबुक पर एक्ट्रेस के डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बंगाल के असुरी शासन का अंत अब निकट है. बंगाल की आत्मा जाग उठी है, इसके लिए धन्यवाद #MamataBanerjee कोलकाता में "कल्ली नृत्यम" करते हुए, आरजी कर अस्पताल के प्रेत के विरोध में एक महिला डॉक्टर ने भद्रकाली का रूप धारण किया.'

यूजर ने आगे लिखा, 'यह घटना प्रदर्शित है कि बंगाल की शक्ति और आध्यात्मिकता पुनः जागृत हो रही है, और अब असत्य तथा अधर्म के खिलाफ संघर्ष का समय आ गया है. यह साहस और नारी शक्ति का प्रतीक है, जो हमें याद दिलाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वाले कभी पराजित नहीं होते. भज मन.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एक्स पर भी एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक: वीडियो में एक्ट्रेस मोक्ष सेनगुप्ता हैं

एक्स पर वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर ने महिला के डॉक्टर होने के दावे का खंडन करते हुए उनकी पहचान बांग्ला और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस मोक्ष सेनगुप्ता के रूप में की.


यहां से संकेत लेते हुए हमने गूगल पर मोक्ष सेनगुप्ता के डांस परफॉर्मेंस से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें 16 सितंबर 2024 की इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली.  

इस रिपोर्ट में बताया गया कि आरजी कर रेप-मर्डर केस के खिलाफ कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन में एक्ट्रेस मोक्ष सेनगुप्ता ने कवि काजी नजरुल इस्लाम के एक गीत पर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एक दमदार डांस परफॉर्म किया.

मोक्ष ने दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर में एक एनजीओ द्वारा 31 अगस्त को आयोजित एक स्ट्रीट परफॉर्मेंस में यह प्रस्तुति देते हुए अपनी एकजुटता व्यक्त की थी. इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स भी देखे जा सकते हैं.



मोक्ष ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बताया, "मैंने जब इस घटना के बारे में सुना तब मैं फिल्म रिलीज के सिलसिले में हैदराबाद में थी. इस घटना पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए मैं अपने शहर लौट आई. मैंने अपना समय अलग-अलग विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर समर्पित किया, अपनी कला का उपयोग करके आम लोगों की चिंताओं को आवाज दी और शहर के निवासियों के प्रतिनिधि के रूप में खड़ी हुई."

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित एक रिपोर्ट देखी जा सकती है, जिसमें डांस वीडियो का जिक्र किया गया है.

आगे हमने मोक्ष सेनगुप्ता के सोशल मीडिया हैंडल की पड़ताल की. उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमें आरजी कर मामले से संबंधित कई पोस्ट मिले, जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज किया था और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की थी.

उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर हमें इस डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी मिला. 31 अगस्त 2024 को शेयर किए गए इस वीडियो के साथ उन्होंने रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग करते हुए लिखा, 'जब सिस्टम के पास कोई जवाब नहीं होता तो सड़क पर प्रदर्शन करके भावनाओं के माध्यम से अपनी बात कहने की कोशिश की जाती है. इसमें कोई उचित कोरियोग्राफी नहीं सिर्फ मौजूदा आक्रोश है.'

पोस्ट में उन्होंने वीडियो की लोकेशन संतोषपुर बस स्टैंड बताते हुए इसे चार एनजीओ की जुगलबंदी करार दिया था.

Full View

मोक्ष ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के संदर्भ में  इंडिया टुडे और दैनिक जागरण की रिपोर्ट भी शेयर की है. उन्होंने इंडिया टुडे को धन्यवाद देते हुए लिखा, "यह बंगाल की हमारी पुरानी संस्कृति है. जब भी जरूरत होती है, हम वास्तविक कारणों से अपनी कला का प्रतिनिधित्व करते हुए सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के रूप में अपनी आवाज उठाने के लिए उतर जाते हैं."



कोलकाता केस को लेकर मुखर हैं मोक्ष

मोक्ष सेनगुप्ता बंगाली मूल की एक अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं. उनके सोशल मीडिया से पता चलता है कि वह कोलकाता रेप केस मामले में काफी सक्रिय हैं और लगातार डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर मुखर हैं. साथ ही वह इसके लिए कई तरह की पहल से जुड़ी हुई हैं. स्ट्रीट डांस इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

बूम से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, "यह प्रदर्शन 31 अगस्त 2024 को कोलकाता के जाधवपुर के संतोषपुर इलाके में मृत्तिका नाम के एनजीओ की ओर से आयोजित किया गया था, जहां वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. मैं एक कलाकार हूं और मनोविज्ञान (ऑनर्स) में बीएससी के साथ टीचर रह चुकी हूं, अब मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हूं... मैं एक बंगाली एक्ट्रेस हूं, लेकिन दो साल पहले पश्चिम बंगाल छोड़ दिया था."

बूम के साथी श्रीजित दास की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ

Related Stories