HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश के होटल में आगजनी का वीडियो मंदिर के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो में दिख रही इमारत मंदिर नहीं बल्कि बांग्लादेश के सतखीरा में स्थित 'राज प्रासाद रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट' नाम का एक होटल है.

By -  Srijit Das | By -  Sista Mukherjee |

8 Aug 2024 6:31 PM IST

बांग्लादेश के सतखीरा जिले के एक होटल में आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू मंदिर पर हमले के दावे से शेयर किया जा रहा है.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में जलती दिख रही इमारत कोई मंदिर नहीं बल्कि बांग्लादेश के सतखीरा में स्थित 'राज प्रासाद रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट' नाम का एक होटल है.  

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंसा और अशांति के दौर के बीच 5 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया. इसके बाद वहां अभी अराजकता की स्थिति बनी हुई है. अवामी लीग के नेताओं और बांग्लादेश पुलिस के खिलाफ हिंसक प्रतिशोध की घटनाएं सामने आ रही हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ द्वारा अबतक 27 जिलों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों और उनकी दुकानों पर हमला कर कीमती सामान लूट लिया गया है. प्रोथोम आलो की रिपोर्ट में यह भी बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया है.

13 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आग की लपटों के बीच घिरी एक इमारत देखी जा सकती है. 

एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर में आग लगा दी गई. अब मानव श्रृंखला कहां है?'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा सुदर्शन बांग्ला ने भी इस वीडियो के विजुअल्स को हिंदू मंदिर के संदर्भ में इस्तेमाल किया है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले इस तरह की आगजनी वाली घटनाओं से संबंधित बांग्ला कीवर्ड को सर्च किया. इससे हमें बांग्लादेशी आउटलेट कालबेला की 5 अगस्त 2024 को प्रकाशित की गई एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वीडियो वाली इमारत में आग लगने की तस्वीर भी शामिल थी.



रिपोर्ट में बताया गया कि शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घोषणा के बाद सतखीरा में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वहां जिला जेल पर भी हमला किया गया जिसके चलते कैदी भाग निकले.

डेली स्टार की एक रिपोर्ट में भी यह खबर देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट में घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय पत्रकारों के हवाले से घटना के बारे में जानकारी दी गई है. 

इसके बाद संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें प्रोथोम आलो की पत्रकार एचबी रीता का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इस पोस्ट के अनुसार, जलती हुई इमारत हिंदू मंदिर नहीं बल्कि बांग्लादेश के सतखीरा जिले में स्थित राज प्रासाद कॉफी शॉप नाम का एक रेस्टोरेंट था.

Full View

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

रीता ने बांग्लादेश स्थित आजकेर पत्रिका की एक रिपोर्ट भी शेयर की थी. रिपोर्ट में उसके सतखीरा संवाददाता अबुल काशेम के हवाले से लिखा गया था कि वीडियो में राज प्रासाद कॉफी शॉप एंड रेस्टोरेंट को दिखाया गया है. इसके मालिक कलारोआ उपजिला के पूर्व उपाध्यक्ष और जुबो लीग के उपजिला अध्यक्ष काजी असदुज्जमां शाहजादार हैं.

हमें बांग्लादेश के इस रेस्टोरेंट के कई और वीडियो भी मिले, जिन्हें व्लॉगर्स ने कवर किया था. इनमें से एक वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.

Full View


इन विजुअल्स को करीब से देखने पर रेस्टोरेंट का मेन्यू दिखता है, जिसमें एंट्रेंस पर बिरयानी और उबले हुए चावल जैसी चीजें दिख रही हैं. नीचे वायरल वीडियो में दिख रही इमारत और बांग्लादेश के सतखीरा जिले के कलारोआ स्थित 'राज प्रासाद रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट' के विजुअल्स के बीच तुलना की गई है.



Tags:

Related Stories