फैक्ट चेक

बिहार में फिल्म शूटिंग का वीडियो पकड़ौआ विवाह के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2025 में बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित दुलारपुर मठ सरकारी स्कूल में "पकड़ौआ विवाह" नाम की एक फिल्म की शूटिंग से संबंधित है.

By -  Shivam Bhardwaj |

9 Jun 2025 5:15 PM IST

Video of a film shoot in Bihar goes viral with the claim that it was a forced marriage

सोशल मीडिया पर बिहार के सरकारी स्कूल के टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़ौआ विवाह के लिए ले जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल  वीडियो मार्च 2025 में बेगूसराय के दुलारपुर मठ स्थित स्कूल में "पकड़ौआ विवाह" नामक एक फिल्म की शूटिंग की रिकॉर्डिंग की है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल दावा :

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि बिहार के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को बंदूक की नोक पर पकड़ौआ विवाह के लिए ले जाया जा रहा है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला :

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एक्स पर 23 मार्च 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें बताया गया है कि वीडियो बिहार के बेगूसराय के दुलारपुर में स्थित स्कूल में “पकड़ौआ बियाह” फिल्म की शूटिंग का है. 

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें TV9 भारतवर्ष की 23 मार्च 2025 की न्यूज रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट के अनुसार,  बेगूसराय में तेघड़ा अनुमंडल के दुलारपुर मठ स्थित स्कूल में "पकड़ौआ विवाह" नामक एक फिल्म की शूटिंग की गई थी. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कही थी जांच कराने की बात 

 News 18 बिहार झारखंड की 22 मार्च 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, दुलारपुर स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने रविवार के दिन विद्यालय में "पकड़ौआ बियाह" नामक फिल्म की शूटिंग होने के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग किसकी अनुमति से हुई तब वे कोई उपयुक्त जवाब नहीं दे पाए. इस मामले में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने जांच कराने की बात कहते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की बात कही थी.

निष्कर्ष 

वायरल वीडियो पकड़ौआ विवाह के लिए शिक्षक के अपहरण की वास्तविक घटना का नहीं है. यह क्लिप मार्च 2025 में बेगूसराय के दुलारपुर मठ स्थित सरकारी स्कूल में "पकड़ौआ विवाह" नामक एक फिल्म की शूटिंग की रिकॉर्डिंग की है. 


Tags:

Related Stories