फैक्ट चेक

बजरंग दल के मस्जिद में आग लगाने के दावे से मैरिज लॉन का वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो गाजियाबाद स्थित मैरिज लॉन माउंट ग्रीन फार्म में 3 अप्रैल 2025 को आग लगने की घटना का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

29 April 2025 5:27 PM IST

Fact Check : Fire On Masjid by Bajrang Dal

सोशल मीडिया पर बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मस्जिद को जलाए जाने के गलत दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक भवन को आग की लपटों में जलते हुए देखा जा सकता है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित मैरिज लॉन का है जहां 3 अप्रैल 2025 को आग लगने की घटना सामने आई थी.

एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा कोलैब में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'अब होगा हमारा हिसाब'. वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा है, 'बजरंग दल ने मस्जिद जला दी.'



आर्काइव लिंक

 फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. 


Full View

आर्काइव लिंक


फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 4 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसके कैप्शन में बताया गया है कि 3 अप्रैल 2025 को राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. 



एक अन्य इंस्टाग्राम पेज Our Rohini पर 4 अप्रैल को अपलोड किए गए वीडियो में इस मैरिज लॉन का नाम माउंट ग्रीन बताया गया है. 

हमें न्यूज एजेंसी आईएएनएस के एक्स अकाउंट पर आग लगने की इस घटना से संबंधित एक अन्य वीडियो मिला. इसमें बताया गया है कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित मैरिज लॉन में आग लगने की घटना के बाद इसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 



दैनिक जागरण की 3 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित माउंट ग्रीन फार्म में आग लग गई थी. दो वाहन भी इस आग की चपेट में आ गए थे. मौके पर फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने पहुंचकर आग को काबू किया था. 

Tags:

Related Stories