HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव करने वाले पर लाठीचार्ज के दावे से वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में जमीन विवाद संबंधी मामले पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

5 Feb 2025 7:13 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मल्लिकपुर ग्राम पंचायत का है.  

महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में प्रयागराज रूट पर चलने वाली ट्रेनों में प्रवेश को लेकर यात्रियों के बीच विवाद, ट्रेन पर तोड़फोड़ और पथराव के मामले सामने आए हैं.

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव करने वालों पर चला योगी जी का चाबुक' 



आर्काइव लिंक

 फैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो का महाकुंभ श्रद्धालुओं को ले जाती ट्रेन पर पत्थरबाजी और पुलिस की कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मल्लिकपुर ग्राम पंचायत में जमीनी विवाद से संबंधित एक मामले का है. 

वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम का

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. रिवर्स सर्च के दौरान हमें आजतक बांग्ला के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला. आज तक बांग्ला ने 30 जनवरी को 'बीरभूम में अराजकता' हेडलाइन के साथ यह वीडियो शेयर किया है. 

Full View

यूट्यूब से वीडियो की हिंट मिलने के बाद हमने गूगल पर 'land dispute in Birbhum' कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 

30 जनवरी को प्रकाशित आनंद बाजार की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में पुलिस जिस व्यक्ति पर लाठीचार्ज कर रही है उसका नाम आमिर अंसारी है. वह मल्लिकपुर ग्राम पंचायत का रहने वाला है और तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता है.

टीएमसी के दो गुटों के बीच हुई थी झड़प

29 जनवरी को प्रकाशित टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 'पिछले कुछ महीनों से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक गुट सुरी कस्बे के निकट मिनी स्टील क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में  28 जनवरी को इस गुट ने कथित तौर पर तीन हथियार बंद बदमाशों को भेजा था. इसका पार्टी के ही दूसरे गुट ने विरोध किया और दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई.'

सूचना पर पहुंची पुलिस जब मल्लिकपुर ग्राम पंचायत के स्थानीय टीएमसी नेता बाबू अंसारी को गिरफ्तार करने लगी तब पार्टी के कार्यकर्ता आमिर अंसारी ने विरोध करते हुए प्रभारी निरीक्षक का कॉलर पकड़ लिया. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आमिर अंसारी के ऊपर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया. 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने भी बयान दिया था, जिसे टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित किया है. उन्होंने कहा, "हमने सूरी के पास हुई घटना के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने छह राउंड गोला-बारूद के साथ तीन फायरआर्म भी जब्त किए हैं. पुलिस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी." इस घटना में पुलिस ने दोनों गुटों के 20 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Tags:

Related Stories