HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नेपाल के प्रदर्शन में PM मोदी के बैनर दिखने के दावे से सिक्किम का वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि नेपाल में पीएम मोदी के समर्थन में रैली के दावे से वायरल वीडियो भारत के सिक्किम राज्य का है, लिंबू जनजाति के लोग पीएम मोदी के प्रस्तावित सिक्किम दौरे को लेकर रैली में शामिल हुए थे.

By -  Shivam Bhardwaj |

11 Sept 2025 6:28 PM IST

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर दिखने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले एक फ्लेक्स बैनर के साथ चलते हुए और नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो भारत के सिक्किम राज्य की लिंबू जनजाति से जुड़ा है. 29 मई 2025 को पीएम मोदी के सिक्किम दौरे पर स्वागत को लेकर समुदाय के लोगों ने रैली निकाली थी.

नेपाल में हुए भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में पुलिस की गोलीबारी में 19 युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों और मंत्रियों के दफ्तरों और घरों में आग लगा दी. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल एक अज्ञात स्थान पर चले गए हैं.


क्या है वायरल दावा? 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "देखो चमचों नरेंद्र मोदी जी नेपाल में भी छाए हुए हैं‚ तुम लोग डूब कर मर क्यों नहीं जाते..." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

सिक्किम का है वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में पीएम मोदी की तस्वीर वाले एक फ्लेक्स बैनर को देखा जा सकता है, इस फ्लेक्स पर इंग्लिश भाषा में टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'सिक्किम की लिंबू जनजाति राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत करती है.'

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें फेसबुक यूजर द्वारा 30 मई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सिक्किमी लिम्बू जनजाति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत करती है...'

इससे पता चलता है कि वायरल वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्किम दौरा का है, वायरल वीडियो में दिख रहे लोग सिक्किम की लिंबू जनजाति है. 

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें पीएम मोदी के सिक्किम दौरे से संबंधित न्यूज रिपोर्ट भी मिली. 

सिक्किम के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया था संबोधित

द हिंदू की 29 मई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत गणराज्य के साथ सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 29 मई 2025 को राज्य स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में पहुंचना था. मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए. पीएम ने बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली सिक्किम की जनता को संबोधित किया था.  

सिक्किम की लिंबू जनजाति से जुड़ी सामाजिक संस्था Sukhim Yakthung Sapsok Songchumbho के फेसबुक पेज से भी इसका एक वीडियो शेयर किया गया था. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को उसी फ्लेक्स के साथ देखा जा सकता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था, 'हम सिक्किम की लिंबू जनजाति Sukhim Yakthung Sapsok Songchumbho के बैनर तले, सिक्किम की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 29 मई 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उत्सुक थे. दुर्भाग्य से, प्रतिकूल मौसम और कम दृश्यता के कारण, प्रधानमंत्री सिक्किम में नहीं उतर सके.'

गूगल मैप ने भी की पुष्टि 

वायरल वीडियो में और उससे संबंधित वीडियो में Havells और Smart Bazar के शोरूम को देखा जा सकता है. मैप पर स्ट्रीट व्यू देखने से वीडियो के सिक्किम की राजधानी गंगटोक के सिंगताम-चुंगथांग रोड के होने की पुष्टि हुई. 


Full View


Tags:

Related Stories