HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की परेड निकालने के दावे से वायरल वीडियो का सच

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 24 जून 2025 को शराब ठेकेदार की हत्या करने वाले आरोपियों का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

22 July 2025 4:17 PM IST

सोशल मीडिया पर बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की परेड निकालने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में चार युवकों को देखा जा सकता है जो काफी चोटिल हैं और रेंगकर चल रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 24 जून 2025 को शराब ठेकेदार की हत्या करने वाले चार आरोपियों का है. पुलिस से मुठभेड़ में चारों आरोपी घायल हो गए थे.

बिहार के पटना में स्थित पारस अस्पताल में इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की 17 जुलाई को अस्पताल में हत्या कर दी गई थी. चार युवकों ने अस्पताल में इलाज करा रहे बक्सर निवासी अपराधी चंदन मिश्रा पर गोलीबारी की थी. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे. पटना पुलिस ने 19 जुलाई को बंगाल के कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है.

क्या है वायरल दावा :

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई के दावे से असंबंधित वीडियो शेयर किया जा रहा है.

फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'पारस हॉस्पिटल, पटना में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या में संलिप्त शार्प शूटरों का हाल देख लीजिए, यही होना चाहिए. बिहार पुलिस.' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.


पड़ताल में क्या मिला : 


राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले का है वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज करने पर हमें यूट्यूब चैनल India Express News पर 30 जून 2025 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. 

रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले का है. पुलिस ने जिले के बानसूर तहसील में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. चार आरोपियों के जुलूस के घटनाक्रम को वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है. मुठभेड़ के बाद चारों आरोपी घायल हुए हैं.

आजतक की एक जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 24 जून 2025  को अलवर बाइपास के निकट शराब कारोबारी संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चारों आरोपियों को बानसूर की सड़कों पर घुमाया.

पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुए थे आरोपी 

कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत द्वार मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 27 जून की देर रात जिले के हरसौरा इलाके में आरोपियों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इसमें चारों बदमाश घायल हो गए. तीन के पैरों में गोलियां लगी, जबकि एक अन्य को चोट आई.

एसपी राजन दुष्यंत ने अपने एक्स हैंडल पर भी घटना की जानकारी दी है. वायरल वीडियो में दिख रहे चार आरोपियों के नाम मनीष, मनोज, पवन और अखिल बताए गए हैं.

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने वाले आरोपी बलवंत सिंह और रवि रंजन 

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले 5 शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, माेनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश हैं. अभी तक 8 लोग पुलिस की हिरासत में है. 22 जुलाई 2025 की सुबह भोजपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आरोपी बलवंत सिंह और रवि रंजन घायल हुए हैं और एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को हिरासत में लिया गया है.



Tags:

Related Stories