राष्ट्रगान का अपमान करने के दावे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान किया. वायरल वीडियो में ममता बनर्जी को राष्ट्रगान के बीच में ही मंच छोड़कर जाते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो 23 मार्च 2022 को कोलकाता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का है, जिसे एडिट करते हुए गलत दावा किया जा रहा है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "राष्ट्रगान का अपमान..ऑन कैमरा..लाइव टेलिकास्ट पर..." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम में मंच पर लगे फ्लेक्स बोर्ड को देखा जा सकता है. फ्लेक्स पर बांग्ला में लिखे टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद करने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो ममता बनर्जी द्वारा नई लाभार्थी सूची में शामिल विधवा महिलाओं को पेंशन वितरण शुरू किए जाने का है.
23 मार्च 2022 का वीडियो
संबंधित बांग्ला कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस बांग्ला की रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार 23 मार्च 2022 को सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेता जी इंडोर स्टेडियम में नई लाभार्थी विधवा महिलाओं को पेंशन की शुरुआत की थी. उन्होंने एक सरकारी समारोह में 8 लाख नई लाभार्थियों के लिए पेंशन की शुरुआत की थी. कार्यक्रम के संबंध में आज तक बांग्ला की रिपोर्ट भी पड़ी जा सकती है.
एडिटेड है वीडियो
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें तृणभूमि फाउंडेशन के फेसबुक पेज से 23 मार्च 2022 को लाइव किया गया वीडियो मिला. वीडियो में 29:46 मिनट की अवधि पर वायरल वीडियो के दृश्य को देखा जा सकता है. वीडियो को देखने पर पता चल रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सिर्फ राष्ट्रगान की धुन को बजाया गया था, राष्ट्रगान नहीं गाया गया था जबकि वायरल वीडियो में राष्ट्रगान को गाए जाने की आवाज है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर जब तक राष्ट्रगान की धुन बजी ममता बनर्जी मंच पर ही मौजूद रहीं, वह राष्ट्रगान के बीच में मंच से नहीं गईं. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और इसमें राष्ट्रगान गाए जाने के ऑडियो को अलग से जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है.


