सोशल मीडिया पर दो नवजात बच्चों के साथ एक दंपति का वीडियो वायरल है, जिसे रंगभेद और नस्लभेद से जुड़े दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक हॉस्पिटल में एक दंपति को देखा जा सकता है.
महिला अपनी गोद में नवजात बच्चों के साथ रोती हुई नजर आ रही है. वहीं रोता हुआ शख्स बच्चों को लेकर सवाल उठा रहा है. हिंदी अनुवाद के अनुसार, वीडियो में वह कह रहा है, "यह क्या हो रहा है ? क्या यह मेरे बच्चे हैं ? इन बच्चों का सिर और त्वचा काले रंग के हैं. यह क्या चल रहा है ? यह मेरे बच्चे नहीं हैं."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो AI Generated है. AI डिटेक्शन टूल DeepFake-O-Meter ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दावा :
इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "एक अमेरिकन महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, बच्चों का रंग सांवला और बाल काले देख पिता शॉक्ड हो गया. डॉक्टर ने बहुत समझाया लेकिन पिता मानने को तैयार नहीं कि ये दोनों उसके ही बच्चे हैं." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
मीडिया आउटलेट आजतक ने भी वीडियो के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है.
पड़ताल में क्या मिला :
TikTok हैंडल @br_ai_ded पर पोस्ट किया गया था मूल वीडियो
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें TikTok पर @br_ai_ded नाम के हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला. अकाउंट को स्कैन करने पर हमें इस तरह के कई सारे वीडियो मिले, जिनमें दंपति हॉस्पिटल के अंदर झगड़ रहे हैं. यूजर ने इन वीडियो को "Delivery room" शीर्षक वाले सेक्शन में पोस्ट किया है. क्रिएटर ने वीडियो को AI Generated बताया है.
एआई डिटेक्शन टूल ने भी की पुष्टि :
हमने वायरल वीडियो को University at Buffalo के एआई डिटेक्शन टूल DeepFake-O-Meter पर भी चेक किया. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), AltFreezing (2023), LIPINC (2024), TALL (2023), XCLIP (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.


