HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वाराणसी कोर्टरूम में पेशकार की पिटाई का वीडियो SDM के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो वाराणसी में 9 जुलाई 2024 की एक घटना का है जब एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं ने पेशकार की पिटाई कर दी थी.

By - Rohit Kumar | 20 July 2024 12:43 PM GMT

सोशल मीडिया पर वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्टरूम का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वाराणसी में वकीलों ने सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (SDM) की उनके ही कोर्ट में पिटाई कर दी. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. घह घटना वाराणसी के एसडीएम कोर्ट की है, जब 9 जुलाई 2024 को कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं ने पेशकार की पिटाई कर दी थी.

एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ कोर्टरूम में खुलेआम अपराधी की गोली मारकर हत्या का वीडियो सारी दुनिया ने देखा था. लेकिन इस बार वकीलों ने SDM साहब को उनकी ही कोर्ट में धुन दिया. वायरल वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र काशी का बताया जा रहा है.'


(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक 

एक्स पर वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने बताया कि इस मामले में पेशकार रिश्वत मांग रहा था इसीलिए उसकी पिटाई हुई थी. 

इसी से संंकेत लेकर घटना को गूगल पर सर्च करने पर 9 जुलाई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट में बताया गया कि वाराणसी की राजातालाब तहसील में मंगलवार को एसडीएम न्यायिक के पेशकार पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. दोनों पक्ष की ओर से राजातालाब तहसील में हमले की तहरीर दी गई है.

रिपोर्ट में लिखा गया, "अधिवक्ताओं का कहना है कि वह पेशकार पांच साल से वहीं हैं और काम कराने के लिए पैसे मांगता था. पेशकार के रिश्वत मांगने पर एक वादी अधिवक्ताओं के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था इसलिए गुस्साए अधिवक्ताओं ने पेशकार को पीट दिया था."

अमर उजाला की 11 जुलाई की रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के बाद दोनों पक्ष ने राजातालाब थाने पर तहरीर दी. पेशकार प्रशांत की तहरीर पर सर्वजीत भारद्वाज समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया, "डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने राजातालाब तहसील में दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की. इसके बाद अधिवक्ताओं ने मारपीट के लिए माफी मांगने पर सहमति जताई. और पेशकार ने भी मुकदमा वापस लेने की बात कही." रिपोर्ट में एडीएम के हवाले से बताया गया, "अधिवक्ता के माफी मांगने के बाद अब मुकदमा वापसी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

Related Stories