सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में डाल कर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. लेकिन लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए काफ़ी शेयर किया गया है.
Pathan को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख़ खान के नाम से फ़र्जी अपील
विकी गोस्वामी नाम के फ़ेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे मध्यप्रदेश में हुई घटना बताया है. साथ ही उसने लिखा है 'प्यार में अंधी हिंदू लड़कियों के लिए सूटकेस ही अंतिम सत्य है'.
वहीं कनिका शर्मा शर्मा नाम की फ़ेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा 'एक और हिंदू बहिन लव जिहाद के शिकार में फस कर उसकी चली गई जान, लो जी एक ओर सूटकेस तैयार हो गया। हरिद्वार की काजल को ठिकाने लगते समय गुलशेर पकड़ा गया। ये हिन्दू लड़कियां कब सुधरेगी'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पहले भी इस वायरल वीडियो की पड़ताल की थी तो पाया था कि यह वीडियो उत्तराखंड के रुड़की का है. साथ ही यह पाया कि आरोपी और पीड़िता दोनों का संबंध मुस्लिम धर्म से ही है.
बूम को अपनी जांच में ईटीवी भारत की वह वीडियो रिपोर्ट भी मिली थी जिसमें आरोपी और पीड़िता के नाम का उल्लेख था और साथ ही इसमें रुड़की पुलिस की बाईट भी शामिल थी. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी का नाम गुलजेब है जो मूल रूप से हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है. आरोपी मंगलौर की रहने वाली अपनी प्रेमिका रमशा के साथ रुड़की के कलियार स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था.
24 मार्च 2022 को होटल से बाहर निकलते हुए वहां मौजूद कुछ लोगों ने शक होने पर गुलजेब को उसके सूटकेस के साथ रोक लिया था. जब सूटकेस खोला गया तो उसमें से लाल रंग के कपड़े पहने एक युवती की लाश मिली थी. बाद में लोगों ने गुलजेब को पुलिस के हवाले कर दिया.
बूम ने इसकी पुष्टि के लिए कलियार थाने से भी संपर्क किया तो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने इसमें किसी तरह का सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने से साफ़ इनकार कर दिया.
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों दूर के रिश्तेदार भी थे. पुलिस के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले सनावर का बेटा गुलजेब और मंगलौर के रहने वाले रशीद की बेटी रमशा के बीच काफ़ी सालों से प्रेम संबंध था. आरोपी ने जब पीड़िता पर शादी का दबाव बनाया तो रमशा ने इनकार कर दिया. जिसके बाद उसने रमशा की हत्या कर दी.
जयपुर की घटना का वीडियो यूपी का बताकर साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल