HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे से जोड़कर वायरल ये तस्वीरें सालों पुरानी हैं

बूम ने पाया कि वायरल दोनों तस्वीरें कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद हैं और इनका हालिया केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है.

By - Runjay Kumar | 19 Oct 2022 12:45 PM GMT

बीते मंगलवार 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में हेलिकॉप्टर के पायलट समेत 6 यात्री भी शामिल हैं. इस घटना से जोड़कर अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टरों की फ़ोटो शेयर की जा रही है. हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहे ये फ़ोटोज कई साल पुराने हैं और इसका हालिया केदारनाथ दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है.

युवाओं पर लाठीचार्ज देख मुस्कुराए शिवराज सिंह चौहान? नहीं, वीडियो एडिटेड है

वायरल हो रहे फ़ोटोज में से एक फ़ोटो जमीन पर मौजूद एक हेलिकॉप्टर की है, जिसका रंग सैनिक की वर्दी के तरह का है. इस हेलिकॉप्टर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फ़ोटो आसमान में उड़ रहे नीले रंग के एक हेलिकॉप्टर की है, जिसके पिछले हिस्से में आग लगी हुई है.

इन दोनों फ़ोटोज को केदारनाथ की हालिया घटना से जोड़कर फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है.


केदारनाथ हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने वाले फ़ेसबुक पोस्ट्स में इन फ़ोटोज को शामिल किया गया है.


वायरल फ़ोटोज से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले ज़मीन पर गिरे दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर वाले फ़ोटो की जांच शुरू की. हमने इसके लिए रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया. इस दौरान हमने पाया कि पिछले कई सालों से यह फ़ोटो इंटरनेट पर उपलब्ध है. साथ ही हमें सर्च के दौरान इससे जुड़े कई अन्य फ़ोटोज भी मिले.


इसी दौरान हमें वायरल फ़ोटो से जुड़ा फ़ोटो समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एक न्यूज़ आर्टिकल में भी मिला, जिसे 3 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित किया गया था. इस फ़ोटो के नीचे मौजूद कैप्शन के अनुसार, जम्मू कश्मीर के रियासी में भारतीय सेना का एक चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से लिखी गई इस न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में दोनों पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.


हमें इस दौरान पीटीआई आर्काइव की वेबसाइट पर भी यह फ़ोटो मिला. फ़ोटो के साथ मौजूद कैप्शन के अनुसार 3 फ़रवरी 2020 को जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में तकनीकी खामियों की वजह से भारतीय सेना के चेतक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी. 


 जांच के दौरान हमें 3 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित कई अन्य न्यूज़ आर्टिकल में भी वायरल फ़ोटो मिला. यह फ़ोटो समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से प्रकाशित की गई थी.

इसके बाद हमने उस वायरल फ़ोटो की भी जांच की, जिसमें आग लगा हुआ एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा है. इसके लिए भी हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली तो हमें यह फ़ोटो लाइब्रेरी वेबसाइट istockphoto.com पर मिला. इस फ़ोटो को 24 मार्च 2015 को istockphoto.com पर अपलोड किया गया था.


हालांकि, हम यह पता नहीं लगा सके कि असल में यह फ़ोटो कब और कहां का है. लेकिन यह ज़रूर स्पष्ट हो गया कि इस फ़ोटो का हालिया केदारनाथ हादसे से कोई संबंध नहीं है.

मुम्बई की लोकल ट्रेन का वीडियो राहुल गांधी ने UP-PET परीक्षा से जोड़कर शेयर किया

Related Stories