फैक्ट चेक

सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ अदा करने से रोके जाने पर हुआ हंगामा? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है.

By -  Runjay Kumar |

1 May 2022 7:07 PM IST

सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ अदा करने से रोके जाने पर हुआ हंगामा? फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि रमज़ान माह के अंतिम जुमे की नमाज़ के दौरान उत्तरप्रदेश के सहारनपुर स्थित जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने खुले में नमाज़ पढ़ने से रोके जाने पर हंगामा किया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हंगामा और नारेबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी सामने खड़ी है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का हंगामा जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो दरअसल कहाँ से है?

इस वीडियो को वायरल दावे के साथ फ़ेसबुक और ट्विटर पर काफ़ी शेयर किया गया है.

अशोक गोप नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हुआ जमकर बवाल, पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका'

राजन महाजन नाम के यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है 'यूपी के सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ पढ़ने के लिए प्रशासन से भिड़े लोग| कोई समझाया घर का लोटा भी बिकवा देंगे बाबा तो अपने अपने घर वापस चले गये'


इतना ही नहीं एबीपी गंगा और दूसरे न्यूज़ पोर्टल ने भी वायरल दावे के साथ ख़बर चलाई है. टीवी चैनल न्यूज नेशन के पत्रकार ने भी इस वीडियो को वायरल दावे के साथ शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे सहारनपुर से जुड़ी ख़बरों को खोजना शुरू किया तो हमें कई वेबसाइट पर यह ख़बर मिली. कई ख़बर में सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर की बाईट थी.

इसके बाद हमने सहारनपुर पुलिस के ट्विटर प्रोफाइल को चेक किया तो हमने शुक्रवार को ही अपलोड की गई एक वीडियो मिली, जिसमें सहारनपुर के जामा मस्जिद के बाहर हुई घटना के संबंध में बाईट थी.

वीडियो में एसएसपी आकाश तोमर यह कह रहे हैं कि जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज़ संपन्न होने के बाद कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा उत्तेजनापूर्ण सवाल पूछे गए, जिसके बाद कुछ कम उम्र के युवकों ने हंगामा किया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

अपनी जांच के दौरान हमने सहारनपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी इसहाक गोरा से बात की. तो उन्होंने भी वही बातें बताई कि नमाज़ ख़त्म होने के बाद कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा उत्तेजक सवाल पूछे गए , जिससे माहौल गर्म हो गया. लेकिन बड़े बुजुर्गों के समझाने के बाद लोग वहां से चले गए.

इमाम ने हमें यह भी बताया कि पहले ही प्रशासन ने मस्जिद के अंदर नमाज़ अदा करने के लिए कहा था और सब लोग इसके लिए राजी भी हुए एवं मस्जिद के अंदर ही नमाज़ अदा की गई.

शादी में दूल्हा दुल्हन के बीच मारपीट का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories