HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर जीत की बधाई दी?

बूम ने पाया कि वायरल फ़ोटो साल 2019 का है.

By -  Runjay Kumar |

16 March 2022 3:01 PM GMT

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देने पहुंचे. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ़ोटो में देखा जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ एक सोफ़े पर बैठे हुए हैं और उनके बगल में शिवपाल यादव बैठे हुए हैं. वहीं दूसरे सोफ़े पर अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ बैठे हुए हैं.

UP में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट बताकर शेयर किया गया पुराना वीडियो

इस फ़ोटो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

संतोष कुमार जायसवाल नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस फ़ोटो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा 'जीत की हार्दिक बधाई देने पहुंचे चाचा शिवपाल पापा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव, इसे कहते है राजनीति, भाई राजनीति के चक्कर में आपसी संबंध खराब ना करें'.

जीत की हार्दिक बधाई देने पहुचे चाचा शिवपाल पापा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव इसे कहते है राजनीति भाई राजनीति के चक्कर में आपसी संबंध खराब ना करें

Posted by Santosh Kumar Jaiswal on Sunday, 13 March 2022

वहीं एक यूजर ने लिखा कि यादव भाईयो ये बधाई नहीं, अपनी संपत्ति पर बुलडोजर न चले उसका जुगाड़ करने गया है गिद्ध.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे फ़ोटो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसे रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर यह तस्वीर मिली. अधिकांश वेबसाइट पर यह फ़ोटो 10 जून 2019 को अपलोड की गई थी. इसके अलावा हमें यह फ़ोटो समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर भी मिली जिसे 10 जून 2019 को ही अपलोड किया गया था. फ़ोटो के कैप्शन के अनुसार योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव के अस्पताल से वापस आने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे. न्यूज़ रिपोर्ट्स यहां और यहां देखें.

हमें सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इससे मिलती जुलती एक फ़ोटो मिली. हालांकि उस फ़ोटो में शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के जून महीने में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को हाईपर टेंशन और डायबिटीज के कारण हुए स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में घर लौटने पर योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे थे.    

मुन्नवर राणा की पुरानी तस्वीर गलत सन्दर्भ में वायरल

Related Stories