HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ट्रंप ने राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट नहीं कहा, फेक पोस्ट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि डोनाल्ड ट्रंप का वायरल स्क्रीनशॉट एक पैरोडी अकाउंट का है जिसे अश्विनी श्रीवास्तव नाम के एक एक्स यूजर द्वारा मैनेज किया जाता है.

By -  Rishabh Raj |

12 Nov 2024 4:42 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और उसमें डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कहते हुए उनपर तंज कस रहे हैं. यूजर इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसने वाला पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से नहीं किया गया है. यह एक पैरोडी अकाउंट है, जिसे अश्विनी श्रीवास्तव नाम के एक एक्स यूजर द्वारा मैनेज किया जाता है.

वायरल स्क्रीनशॉट में राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने वाले पोस्ट पर दिया गया जवाब है. इस पोस्ट को कोट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के नाम के अकाउंट ने लिखा, 'धन्यवाद भारतीय सोरोस एजेंट @RahulGandhi, लेकिन आइए स्पष्ट करें कि कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने ही देश के साथ विश्वासघात करता है. भारत विरोधी तत्वों के साथ गठबंधन करता है. @georgesoros अपनी मातृभूमि को कमजोर करना वास्तव में अमेरिका या फिर मेरे विजन को सपोर्ट नहीं कर सकता. अपनी चीजों पर फोकस करना सबसे अच्छा है. राहुल.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

बता दें कि जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी बिजनेसमैन और निवेशक हैं. उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर आलोचक माना जाता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'कुत्ता अगर जरूरत से ज्यादा भौंकने लगे तो तबियत से पिटाई तो बनती ही है. सो ट्रंप ने कर दी. ट्रंप ने राहुल के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की भी गुंजाइश नहीं छोड़ी.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल स्क्रीनशॉट ट्रंप के पैरोडी अकाउंट का है

राहुल गांधी पर तंज कसते डोनाल्ड ट्रंप के एक्स पोस्ट के दावे से एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा अकाउंट डोनाल्ड ट्रंप का आधिकारिक अकाउंट नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट है.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब स्क्रीनशॉट को गौर से देखा तो उसमें एक्स अकाउंट का यूजरनेम दिख रहा था. उसकी मदद से हमने एक्स पर उस अकाउंट की पड़ताल की.



इस अकाउंट में साफ-साफ लिखा था कि यह एक पैरोडी अकाउंट है जिसे अश्विनी श्रीवास्तव (एक्स यूजरनेम: @AshwiniSahaya) द्वारा मैनेज किया जा रहा है. अकाउंट के बायो में भी फैन अकाउंट लिखा था.



इसके बाद हमने डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक एक्स अकाउंट और पैरोडी अकाउंट के बीच तुलना भी की.



बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी थी. इसके अलावा राहुल ने डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के नाम एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिकी संबंध के बारे में बात की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में ट्रंप की बंपर जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में ट्रंप और उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिका के 50 राज्यों के 538 इलेक्टोरल वोट में से 312 वोट अपने नाम किए. डेमोक्रेटिक पार्टी और उनकी उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले.

चुनाव में जीत के बाद ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर के कई शीर्ष नेताओं ने बधाई दी थी.

Tags:

Related Stories