फैक्ट चेक

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों के ऐलान वाली फर्जी नोटिस वायरल

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुन: परीक्षा की तारीखों के ऐलान को लेकर नोटिस वायरल है. बूम की जांच में इसे फर्जी पाया गया.

By - Shefali Srivastava | 2 March 2024 6:13 PM IST

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों के ऐलान वाली फर्जी नोटिस वायरल

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर एक पोस्ट वायरल है. दावा किया जा रहा है कि 20 और 21 जून को दोबारा परीक्षा होगी. हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा पूरी तरह फर्जी है और यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है.

दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक के आरोप के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,000 से अधिक पदों पर 17 और 18 फरवरी को परीक्षा हुई थी. इसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह महीने के अंदर परीक्षा दोबारा कराने का ऐलान किया था.

इसके बाद से ही इस परीक्षा को लेकर नए-नए दावे सामने आ रहे हैं. वायरल पोस्ट में यूजर एक कथित नोटिस शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के तहत 17 और 18 फरवरी को आयोजित ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा का पुन: आयोजन अब दिनांक 20-06-2024 और 21-06-2024 को किया जाना संभावित है.

नोटिस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से इसे जारी किया गया है. एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'सभी अभ्यर्थी ध्यान दें UPP की पुनः परीक्षा 20 व 21 जून को संभावित है.'


Full View

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें

एक यूजर ने कथित नोटिस शेयर करते हुए लिखा, 'ये न्यूज आई है.'




इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.

फैक्ट चेक

वायरल नोटिस के फैक्ट चेक के लिए हमने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की वेबसाइट पर जाकर चेक किया. हमें वहां ऐसी पुन: परीक्षा को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं दिखा.

इसके बाद हमने बोर्ड के ऑफिशियल एक्स हैंडल को खंगाला. यहां पर हमें एक पोस्ट मिला, जहां बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भर्ती की परीक्षा को लेकर फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है. 29 फरवरी को शेयर किए गए इस पोस्ट में कहा गया, 'आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है. इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है। परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in और आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी.'


इसके अलावा uppbpb की आधिकारिक वेबसाइट पर हमें 24 फरवरी को जारी एक नोटिस मिली जिसमें परीक्षा को निरस्त किए जाने की बात कही गई थी. साथ ही बूम ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के कार्यालय में भी संपर्क किया. बोर्ड के कार्यालय की ओर से बताया गया, 'अभी परीक्षा की कोई डेट जारी नहीं की गई है और न ही संभावित तारीख बताई गई है. वायरल फोटो फर्जी है.'

परीक्षा निर्धारित समय (17 और 18 फरवरी) पर दो सत्र में आयोजित हुई थी. यूपी के सभी जिलों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 48 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. हालांकि दोनों ही दिन दूसरी पाली में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आने लगी थीं. इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है.

इस तरह स्पष्ट है कि यूपी पुलिस भर्ती की दोबारा परीक्षा से संबंधित अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है. वायरल हो रही नोटिस फर्जी है.

Tags:

Related Stories