HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मनोहरलाल धाकड़ से शादी को तैयार महिला के दावे से वायरल वीडियो का सच जानिए

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 1 अप्रैल 2025 का है. वीडियो में एक फिल्म निर्देशक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला उसे खारिज कर रही है.

By -  Shivam Bhardwaj |

2 Jun 2025 6:49 PM IST

सोशल मीडिया पर भाजपा सदस्य मनोहर लाल धाकड़ मामले से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मनोहर लाल केस से जुड़ी महिला कह रही है कि जो भी चीजें हुई हैं वो उसकी सहमति के साथ हुई हैं और वह शादी करना चाहती है.

बूम ने जांच में पाया वायरल वीडियो फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा के ऊपर रेप के आरोप लगाने और बाद में आरोपों से इनकार करने वाली महिला का है. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ को BNS की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है हालांकि एक दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई. इस मामले में शामिल महिला के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मनोहर लाल धाकड़ से शादी करने को तैयार है लड़की...'




आर्काइव लिंक

 इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक्स यूजर द्वारा 2 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. पोस्ट में वीडियो को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप के गलत आरोप से संबंधित घटना का बताया गया है. 

वायरल वीडियो में A2Z News की माइक आईडी नजर आती है. हमें A2Z के यूट्यूब चैनल पर 1 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के ऊपर रेप के आरोप लगाने वाली महिला आरोपों से इनकार कर रही है.

रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में वह कहती है, "मैंने कभी आरोप लगाया ही नहीं कि मेरे साथ रेप हुआ है, मुझे कुछ लोगों ने सनोज मिश्रा के खिलाफ केस करने के लिए उकसाया था. मैं 5 साल से सनोज के साथ Live In में रह रही थी. मैं लोगों के षडयंत्र का शिकार बन गई."

वह आगे कहती है, "सनोज मिश्रा की बेल हो जानी चाहिए, मेरा रेप हुआ ही नहीं है, उनको ज्यादा टाइम अंदर न रखा जाए, जांच हो और उनको बेल मिल जानी चाहिए..बिल्कुल मैं शादी करूंगी, वो (सनोज मिश्रा) तैयार हैं."


Full View


महाकुंभ से चर्चित हुई मोनालिसा को अभिनेत्री के रूप में कास्ट करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा के ऊपर मार्च 2025 में एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. 

डायरेक्टर सनोज मिश्रा को जमानत 

न्यूज एजेंसी भाषा की 31 मई की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान आरोप लगाने वाली महिला ने हलफनामा दायर करते हुए आरोपों को वापस ले लिया था. अपने हलफनामे के द्वारा उसने कोर्ट को बताया कि वह मिश्रा के साथ रिश्ते में थी और उसने सहमति से उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए थे. उसने सनोज मिश्रा के कुछ प्रतिद्वंद्वियों के प्रभाव में आकर शिकायत दर्ज कराई थी.

उच्च न्यायालय ने 30 मई को आदेश पारित करते हुए कहा था कि इस तरह के मामले यौन अपराधों की झूठी शिकायतें दर्ज कराने के हालिया चलन को दर्शाते हैं. कोर्ट ने कहा कि यौन अपराधों की झूठी शिकायत आरोपी व्यक्ति को भारी नुकसान पहुंचाती है और पूरे समाज में निराशा और अविश्वास भी पैदा करती है. साथ ही वास्तविक पीड़ितों को इससे नुकसान होता है.

Tags:

Related Stories