सोशल मीडिया पर हरियाणा में वोट चोरी करने वाले भाजपा विधायक की पिटाई के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक कमरे में 2 लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है, इसी दौरान कुछ बाहरी लोग कार्यालय में घुसते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 21 जुलाई 2020 को हरियाणा के करनाल जिले के मुनक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में मारपीट की घटना का है. एसडीओ से शिकायत करने पहुंचे गगसीना गांव के 2 ग्रामीणों के साथ गांव के ही विरोधी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी थी.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 07 अगस्त 2025 को एक प्रेस कांफ्रेंस कर मतदाता सूची में बड़ा घोटाला करने और वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा किया कि उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर्स मिले हैं. वहीं 17 अगस्त 2025 को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रेजेंटेशन में दिखाए गए डेटा को चुनाव आयोग का डेटा मानने से इंकार किया है.
क्या है वायरल दावा :
वोट चोरी के मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जनता ने वोट चोर भाजपा विधायक की पिटाई कर दी.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वोट चोरी का एक और रुझान, वोट चोर भाजपा विधायक की सुताई शुरू, हरियाणा की जनता आई एक्शन में'. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
5 साल पुरानी घटना का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली पंजाब केसरी की 21 जुलाई 2020 की न्यूज रिपोर्ट मिली.
करनाल के मुनक स्थित एसडीओ कार्यालय में हुई थी मारपीट
रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो हरियाणा के करनाल में स्थित बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय का है. गगसीना गांव के 2 ग्रामीण एसडीओ कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. बिजली विभाग द्वारा डाली जा रही बिजली की लाइन उनके खेत के बीच से होकर जा रही थी. ग्रामीण अपनी शिकायत एसडीओ कार्यालय में दे रहे थे इसी बीच कुछ लोग कार्यालय में घुसे और दोनों शिकायतकर्ताओं के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी.
DNA India की 23 जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने करनाल के मुनक स्थित एसडीओ कार्यालय में 2 लोगों के साथ मारपीट के मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
गगसीना गांव के जोगिंदर व अन्य के रूप में हुई थी पीड़ित की पहचान
पंजाब केसरी की 21 जुलाई 2020 की वीडियो रिपोर्ट में पीड़ित पक्ष के जोगिंदर को सुना जा सकता है, जिनके साथ मारपीट की गई थी. एसडीओ कार्यालय में खेत से होकर जाने वाली बिजली लाइन की शिकायत करने के दौरान उनके गांव गगसीना के ही 5 लोग कार्यालय में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी.
गांव के ही दो पक्षों के बीच था विवाद
ZEE Punjab Haryana की वीडियो रिपोर्ट में तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज कुमार दी गई जानकारी के अनुसार, मारपीट की इस घटना को लेकर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मारपीट की घटना का कारण गांव के दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश बताया था.


