केरल में बीजेपी विधायक की पिटाई के फ़र्ज़ी दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो इसी साल जनवरी में केरल के त्रिसूर जिले में जियोन चर्च से जुड़ी महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का है.
Claim
"केरला में बीजेपी विधायक को नंगा कर के औरतों ने पिटा. ये प्रथा देश में शुरू हो चुकी है"
Fact
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो में दिख रही महिलाओं ने केरल के त्रिसूर में एक व्यक्ति के चर्च छोड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी थी. जांच में मिली न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मारपीट त्रिसूर के मुरियद इलाके में इलाके में हुई थी. जहां एम्पेरर इम्मेनुएल चर्च के अधीन आने वाले जियोन रिट्रीट सेंटर से जुड़ी कुछ महिलाओं ने चर्च से संबंध तोड़ने को लेकर शाजी नाम के व्यक्ति की पिटाई की थी. हालांकि चर्च से जुड़े लोगों ने भी शाजी के ऊपर मुख्य पादरी की फ़ोटो एडिट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अलूर पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने 11 महिलाओं को हिरासत में लिया था. अलूर पुलिस ने भी बूम के साथ बातचीत में इस मामले में किसी भी तरह का अन्य दृष्टिकोण होने से साफ़ इनकार कर दिया था. हमने इस दौरान बीजेपी विधायक वाले दावों की भी जांच की तो पाया कि वर्तमान में केरल विधानसभा में भाजपा का कोई सदस्य नहीं है.