Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 15 अगस्त 2015 की है और इसमें नितिन गडकरी पीएम नरेन्द्र मोदी की नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे हैं. यह वीडियो फ़रवरी 2021 में भी वायरल हुआ था. उस वक्त यह पीएम मोदी द्वारा संसद में आन्दोलनजीवी शब्द कहने पर नितिन गडकरी द्वारा उनकी आलोचना के दावे से वायरल था. बूम को पड़ताल में वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन 16 अगस्त 2011 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. नितिन गडकरी उस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था. दरअसल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में अन्ना हजारे द्वारा शुरू करने वाले भूख हड़ताल आन्दोलन पर टिप्पणी की थी. तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनमोहन सिंह कहा था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को ख़त्म करने पर काम कर रही है, लेकिन उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. उन्होंने अन्ना हजारे द्वारा अगले दिन शुरू होनी वाली भूख हड़ताल को एक निंदनीय तरीका बताया था. इसी टिप्पणी को लेकर नितिन गडकरी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे थे. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें