सोशल मीडिया पर नागरिक उड्डयन मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंधिया एक महिला प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनकी जुबान फिसल जाती है.
सिंधिया कहते हैं कि "आप अपना पूर्ण आशिर्वाद इमरती देवी को प्रदान करो और हाथ उठाकर हमें विश्वास दिलाओ, शिवराज सिंह जी और हमें. मेरी डबरा की शानदार और जानदार जनता मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा." और फिर लगभग-लगभग कांग्रेस कहने के बाद गलती सुधारते हुए सिंधिया कहते हैं कि "कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे"
सोशल मीडिया पर इसे हाल के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
ग़ौरतलब है कि इस साल 7 से 30 नवंबर तक मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में भी लगी हुई हैं. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है, जब सिंधिया मध्यप्रदेश के डबरा में उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में भाषण दे रहे थे.
फे़सबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल-ओ-दिमाग में अभी भी कांग्रेस ही है..."
फे़सबुक पर कई अन्य यूज़र्स ने इसी तरह के दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. पोस्ट यहां और यहां देखें.
प्लेटफॉर्म X पर भी कई वेरिफाइड यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है, जब सिंधिया मध्यप्रदेश के डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में भाषण दे रहे थे.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में सिंधिया पहले जुबान फिसलने पर कांग्रेस को वोट देने की अपील (मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा) कर देते हैं, फिर गलती सुधारते हुए कहते हैं, 'कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे'
हमने "ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसली" कीवर्डस से सर्च किया. हमें भास्कर की एक तीन साल पुरानी न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के भाषण जारी हैं. शनिवार को एक जनसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई. उन्होंने डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी के समर्थन में कमल की जगह कांग्रेस के पंजे का बटन दबाकर वोट देने की अपील कर दी.
दरअसल, चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर 2020 को मतदान कराने का ऐलान किया था. जिसमें मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना था. उपचुनाव में दतिया जिले की डबरा सीट पर भाजपा से प्रत्याशी इमरती देवी थीं.
01 नवंबर 2020 की जनसत्ता में प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट में लिखा गया कि मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पूर्व मंत्री इमरती देवी के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से हाथ के निशान पर वोट देने के लिए कह दिया.
31 अक्टूबर 2020 को मध्य प्रदेश कांग्रेस के X अंकाउट ने भी सिंधिया की मौज लेते हुए ये वीडियो शेयर किया और लिखा, सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा."
हमें The Economic Times के यूट्यूब चैनल पर 01 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया, एक वीडियो भी मिला. इस न्यूज़ वीडियो में 0 मिनट 22 सेकण्ड से 0 मिनट 55 सेकण्ड के बीच इस वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
दरअसल सिंधिया पहले कांग्रेस में थे. मार्च 2020 में होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. उसके बाद अगले ही दिन जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी.