एनडीटीवी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के रोने का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज़ आउटलेट ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे किसानों की बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट-फूट कर रोने लगे. कई सोशल मीडिया ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.
हालांकि, बूम ने पाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की ख़बर सुनकर भावुक हुए थे.
वीडियो में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रोते हुए नज़र आते हैं. इस दौरान उनके पास बैठे लोग उन्हें ढांढस भी बंधा रहे हैं. वो किसी के मृत्यु का ज़िक्र करते हुए कई बार ‘बहुत दुखी हूं’ कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं. साथ ही वो श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कहते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी का ज़िक्र करते नज़र आते हैं.
एनडीटीवी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ बिहार: किसानों की बात करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कहा- बहुत दुखी हूं”.
ट्वीट यहां और ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
हिंदी न्यूज़पेपर नवभारत ने अपने सत्यापित फ़ेसबुक पेज पर वीडियो का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "“किसानों की बात करते हुए फफक फफक कर रो पड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कहा बहुत दुखी हूं.”
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
भारत सरकार ने यूट्यूबर विवेक बिंद्रा के नाम से डाक टिकट जारी किया? नहीं, दावा ग़लत है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया. इस दौरान जो सर्च रिजल्ट सामने आए, उसमें केंद्रीय मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने की वजह उनके सहयोगी और बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की ख़बर बताई गई है.
16 जनवरी 2023 को प्रकाशित आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे परशुराम चतुर्वेदी के निधन की ख़बर सुनकर प्रेस कांफ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे लगे.
आज तक ने फ़ेसबुक पेज पर केंद्रीय मंत्री के रोने का वीडियो अपलोड किया, और लिखा कि बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर अश्विनी चौबे अपने आंसू नहीं रोक पाए.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की 17 जनवरी 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य परशुराम चतुर्वेदी को याद करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे. उनका सोमवार को बक्सर में निधन हो गया था.
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे अभी ख़बर मिली कि मेरे छोटे भाई परशुराम चतुर्वेदी, जो पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में किसानों के मुद्दों के समर्थन में भूख हड़ताल पर मेरे साथ थे, उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.”
पिछले कई दिनों से परशुराम चतुर्वेदी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर में चल रहे आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. वे अश्विनी चौबे के साथ ही नज़र आते थे. इसलिए प्रेस कांफ्रेंस में उनके निधन की ख़बर पाकर अश्विनी चौबे रोने लगे.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के हवाले से बताया गया है कि बक्सर में 92 दिनों से किसान अपनी ज़मीन के उचित मुल्य और मुआवज़े की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. परशुराम चार दिनों से भूखे-प्यासे आमरण अनशन पर बैठे थे. इसी बीच किसानों के समर्थन में और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के ऊपर किए गए कथित तौर पर हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था जहां परशुराम चतुर्वेदी बेहोश होकर गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
हमें इस दौरान कई अन्य न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें अश्विनी चौबे के रोने का कारण परशुराम चतुर्वेदी के निधन की ख़बर बताई गई है. यहां, यहां और यहां देखें.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने 16 जनवरी 2023 के अपने ट्वीट में परशुराम चतुर्वेदी के निधन का ज़िक्र करते हुए लिखा था, “जब मैं पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था, मुझे बक्सर से पूर्व प्रत्याशी भाजपा, मेरे अनुज श्री परशुराम चतुर्वेदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी आंखों से अश्रु धाराए निकल पड़ी. निधन से मर्माहत हूं.”
बूम ने पटना में अश्विनी चौबे की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पत्रकार अमन से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अपने सहयोगी परशुराम चतुर्वेदी के निधन की ख़बर सुनकर रो पड़े थे.
नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे से जोड़कर सालों पुराने कई फ़ोटोज हुए वायरल