सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शो के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से मध्यप्रदेश के उज्जैन में बनाये गए महाकाल लोक को लेकर प्रश्न करते हैं कि यह किस सरकार की देन है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कंटेस्टेंट शिवराज सरकार का विकल्प चुनता है. आगे वीडियो में शिवराज सरकार का विकल्प ग़लत दिखाता है और कमलनाथ सरकार का विकल्प सही दिखाता है.
सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के फ़र्ज़ी प्रोपगंडा के चलते कंटेस्टेंट 7.5 करोड़ रुपये हार गया. आगे दावा करते हुए कहा जा रहा कि उज्जैन में महाकाल लोक कमलनाथ सरकार ने बनवाया लेकिन फ़र्ज़ी प्रचार के चलते हैं सबको लगता है कि यह मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने बनवाया. इसी के चलते कंटेस्टेंट हार गया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं. असल वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से पहली ब्रिटिश आर्मी यूनिट के ध्येय वाक्य को लेकर प्रश्न करते हैं.
एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बीजेपी के फर्जी प्रचार से इस शख्स को गंवाए ₹7.5 करोड़! महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कांग्रेस नेता कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किया था, लेकिन लगातार झूठ और फर्जी प्रचार के कारण कि इसे पीएम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने बनाया था, इस व्यक्ति ने वह विकल्प चुना और हार गया. भाजपा के झूठ से सावधान रहें, यह मैलवेयर खतरनाक है."
(आर्काइव लिंक)
इसी दावे से अन्य कई यूज़र्स ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो से में देखा कि होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को शाश्वत गोयल नाम से बुलाते हैं. इससे मदद से लेते हुए हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के अधिकारिक चैनल पर 15 फ़रवरी 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.
वायरल वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल से सत्रहवां सवाल पूछते नज़र आते हैं. वीडियो में जब हम सत्रहवें सवाल को खोजते हैं तो वह हमें 1:11:27 टाइमस्टाम्प पर मिलता है. अमिताभ बच्चन सत्रहवां सवाल पहली ब्रिटिश आर्मी यूनिट के आदर्श वाक्य को लेकर करते हैं. सवाल नीचे देख सकते हैं-
किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को 'प्राइमस इन इन्डिस' आदर्श वाक्य दिया गया था, क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?
A. 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट
B. प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड
C. 5वीं लाइट इन्फैंट्री
D. 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट
वीडियो में आगे देखने पर इस सवाल का जवाब शाश्वत गोयल पहला विकल्प बताते हैं. यह जवाब ग़लत साबित होता है. सही जवाब अंतिम विकल्प होता है. इसी कारण शाश्वत गोयल को 75 लाख रुपये से संतोष करना पड़ता है.
जब हमने वायरल वीडियो और इस वीडियो का तुलनात्मक अध्ययन किया तो कई अंतर पाए. वायरल वीडियो के मुकाबले इस वीडियो में सत्रहवां प्रश्न ही अलग है.
इसके अतिरिक्त, वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर होस्ट अमिताभ बच्चन की शुरुआत की आवाज और सवाल पूछने के दौरान की आवाज़ में स्पष्ट अंतर समझ आता है. वायरल वीडियो के 11वें सेकंड पर हम देखते हैं कि होस्ट अमिताभ बच्चन चुप हैं जबकि स्क्रीन पर नज़र आ रहा सवाल उनकी आवाज़ में पढ़ा जा रहा है. हमने शाश्वत गोयल का 1 से लेकर 17वें सवाल तक पूरा एपिसोड देखा, कहीं पर भी महाकाल लोक और उज्जैन को लेकर उनसे कोई सवाल नहीं किया जाता है. इससे स्पष्ट होता है कि यह वायरल क्लिप एडिटेड हैं.