HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

उद्धव ठाकरे ने बीफ खाने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

वायरल वीडियो शिवसेना (यूबीटी) द्वारा 12 अक्टूबर 2024 को आयोजित दशहरा रैली का है जिसमें उद्धव ठाकरे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीफ पर दिए पुराने बयान को लेकर निशाना साध रहे थे.

By -  Rishabh Raj |

28 Oct 2024 5:09 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि वह बीफ खाते हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. मूल वीडियो में उद्धव ठाकरे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 2015 में बीफ पर दिए गये बयान और अगस्त 2024 में हरियाणा के फरीदाबाद में गो तस्करों द्वारा आर्यन मिश्रा की हत्या की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो की शुरुआत में ठाकरे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मराठी में कहते हैं, 'मैं गोमांस खाता हूं, जो करना है करो.' 

गौरतलब है कि बीते 16 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिंदू मतदाताओं, मैं गोमांस खाता हूं. आपको मेरा जो करना है करें.- उद्धव ठाकरे. देखिए आप हिंदू किस लायक हैं. इन्हें हमेशा के लिए घर पर बिठा दीजिए.' (मराठी से हिंदी अनुवाद) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि वह बीफ खाते हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब उद्धव ठाकरे की क्लिप के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें मराठी न्यूज वेबसाइट Loksatta के यूट्यूब चैनल पर 12 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.

इसकी हेडिंग थी, 'उद्धव ठाकरे लाइव: शिवाजी पार्क में दशहरा सभा; उद्धव ठाकरे लाइव.' इसके 1 घंटे 17 मिनट के टाइम फ्रेम पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. 

इसमें उद्धव मराठी भाषा में कहते हैं, ''अगर आपने आर्यन मिश्रा को इस आरोप पर मार दिया कि वह गोमांस की तस्करी कर रहा था, तो किरेन रिजिजू ने जो कहा कि मैं गोमांस खाता हूं, जो करना है करो, उसके लिए आप क्या करते हैं? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे गोली मार दो, लेकिन यह पाखंड क्यों? आप छोटे बच्चों को मार रहे हैं और उन्हें गोली मार रहे हैं. जो लोग गोमांस खाते हैं, वे कह रहे हैं कि जो करना है करो और मोदीजी वह आपके साथ कैबिनेट में बैठते हैं. यह हिंदुत्व मुझे स्वीकार्य नहीं है."

Full View

इसके अलावा उद्धव ठाकरे का यह भाषण न्यूज चैनल TV9 Marathi, ABP MAJHA, Mumbai Tak, Live Hindustan के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है.

बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई में शिवसेना (UBT) और शिवसेना (शिंदे गुट) ने मुंबई में अलग जगहों पर दशहरा रैली का आयोजन किया था. शिवसेना (UBT) की रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई थी, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) की रैली आजाद मैदान में हुई थी. इस रैली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया था.

इसी रैली में उद्धव ठाकरे केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए किरेन रिजिजू के बीफ वाले पुराने बयान को लेकर हमला बोला था.

गौरतलब है कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 23 अगस्त 2024 की रात को 19 साल के युवक आर्यन मिश्रा की हत्या गो तस्करी के शक में गोरक्षकों ने कर दी थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच कथित गोरक्षकों को गिरफ्तार किया था.

 2015 में रिजिजू ने दिया था यह बयान

साल 2015 में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा बीफ पर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया था. रिजिजू ने उस वक्त कहा था, 'मैंने बीफ खाया है, मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं. क्या कोई मुझे रोक सकता है.'

दरअसल बीजेपी नेता और तत्कालीन केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उस वक्त कहा था कि जिन्हें बीफ खाना है, वे पाकिस्तान चले जाएं. किरेन रिजिजू ने इसी का जवाब देते हुए अपना बयान दिया था.

Tags:

Related Stories