सोशल मीडिया पर सऊदी अरब में दीपावली मनाए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में सड़क पर जमा हुए लोगों और आतिशबाजी को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबु धाबी में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए सऊदी अरब में मुसलमानों द्वारा पटाखे फोड़कर दीपावली मनाए जाने का दावा किया है. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो ऐसे ही दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
दिसंबर 2023 का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टिकटॉक पर अरबी भाषा में लिखे गए कैप्शन के साथ 3 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसके कैप्शन में वीडियो को यूएई के राष्ट्रीय दिवस का बताया गया है.
PK Oman नाम वाले फेसबुक पेज से इस वीडियो को 5 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, 'Happy National Day to All'
यूएई में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का वीडियो
वायरल वीडियो में खड़ी हुई एक कार पर UAE लिखा है, इसके अलावा पोल पर यूएई का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (बाज, यूएई का राष्ट्रीय ध्वज और सात सितारे) है. जिसके नीचे 52 भी लिखा है. टिकटॉक पर यह वीडियो 3 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया है. प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को यूएई अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. यूएई 2 दिसंबर 1971 को स्वतंत्र हुआ था, ऐसे में स्पष्ट है कि वीडियो 2 दिसंबर 2023 को यूएई में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने की है.
अपनी जांच में हमें यूएई में 50वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का वीडियो भी मिला, इसमें वायरल वीडियो की लोकेशन को देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो यूएई की राजधानी अबु धाबी का है. एक अन्य ब्लॉगर के यूट्यूब चैनल Travel with Maaz पर अपलोड किए गए वीडियो में भी अबू धाबी में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने के दृश्यों को देखा जा सकता है.


