सोशल मीडिया दो बच्चों का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह भारत को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल रहे हैं. यूजर्स हिंदुओं को आगाह करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का है. इसे पाकिस्तान के D7 NEWS PAKISTAN OFFICIAL नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अगस्त 2024 में शेयर किया गया था.
वायरल वीडियो में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, 'आज पता चला मदरसे में आतंकवादी बनते हैं.'
वीडियो में एक बच्चा कहता है, "इलाज ऐसा करेंगे कि इनको खत्म करके रख देंगे. इनका दुनिया में कोई नाम भी नहीं होगा कि इंडिया वाले कौन हैं. इनको कोई जानता भी नहीं होगा. सिर्फ ये पता होगा कि इस दुनिया में सिर्फ मुसलमान हैं, इंसाअल्लाह हम उनका 6 महीनों से पहले पहले खात्मा भी कर देंगे. वो हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते."
वीडियो में इसके बाद रिपोर्टर पूछता है, "आप तैयार हैं गजवा-ए-हिंद के लिए." बच्चा जबाव देता है, "इंसाअल्लाह" इसके बाद रिपोर्टर दूसरे छोटे बच्चे से पूछता है, आप बताओ बेटा, बच्चा जबाव देता है, "जी हम भी तैयार हैं जैसा भाई ने कहा है इसी तरह हमारा भी यही इरादा है."
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, देखिए मदरसे कैसे कैसे संपोले तैयार करते हैं. भारत में कुकुरमुत्तों की तरह मदरसे फैले हैं और आश्चर्य की बात यह कि कई राज्यों में इन मदरसों को राज्य सरकारें आर्थिक सहायता देती हैं. हमारे टैक्स के पैसों को कई राज्य सरकारें मदरसों को ऐसे संपोले तैयार करने के लिए पैसे देती हैं.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह देख लो सेकुलर हिंदुओं मदरसा की पढ़ाई और उनके बच्चों के दिमाग में क्या भरा जाता है सेकुलर हिंदुओं की जितनी जल्दी आंखें खुल जाए उतना ही उनके और उनके परिवार के लिए भला है. इन सपनों को भी पता है वह भी इतनी छोटी उम्र से की जो मुसलमान नहीं है उसे कैसे खत्म करना है और हमारे यहां 70 साल का बूढ़ा भी अपने ही हिंदूवादी नेताओं को कट्टर हिंदुओं को गाली देता नजर आता है लानत है ऐसे जयचंदों को.'
हमें यह वीडियो बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो पाकिस्तान का है
सोशल मीडिया पर कैमरे पर भड़काऊ बात बोलते बच्चों का वीडियो भारत के संदर्भ में वायरल है. बूम ने पाया कि वीडियो पाकिस्तान का है.
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. वीडियो में रिपोर्टर के पास D7 NEWS की माइक आईडी है. इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से हमने इसे गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया.
हमें D7 NEWS PAKISTAN OFFICIAL के यूट्यूब चैनल पर 31 अगस्त 2024 को शेयर किया गया फुल वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल है, "5 SALON TAK HAM MUSLIM KA KHATMA KAR DENGE | VIRAL VIDEO | D7NEWSPAKISTAN"
इस वीडियो में 11 मिनट 6 सेंकड से इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
इस वीडियो में रिपोर्टर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया ले रहा है. रिपोर्टर लोगों से पूछता है कि "उन्होंने बोला है कि पांच साल में हम भारत के सारे मुसलमानों को खत्म कर देंगे. क्या वो मुसलमानों का खात्मा कर सकते हैं.” इसी सवाल पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में अपने संबोधन में महर्षि अरविंद को कोट करते हुए कहा था, “आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान कोई वास्तविकता नहीं है या तो उसका भारत में विलय होगा या पाकिस्तान हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त होगा, क्योंकि आध्यात्मिक जगत में जब जिसका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है उसको नष्ट होना ही है.” संभवत योगी आदित्यनाथ के इसी बयान पर रिपोर्टर ने सवाल किया था.
चैनल के अबाउट में भी देखा जा सकता है कि यह चैनल पाकिस्तान का है.