HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लड़कियों के दीवार फांदकर कॉलेज बंक करने के दावे से वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह एंटरटेनमेंट चैनल '3rd EYE' द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

By - Rohit Kumar | 12 July 2024 12:23 PM GMT

सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का दीवार फांदकर कॉलेज से फरार होने के दावे से एक वीडियो वायरल है. यूजर्स वीडियो को वास्तविक मानते हुए सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह एक एंटरटेनमेंट चैनल '3rd EYE' द्वारा बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है. यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है. इसे '3rd EYE' नाम के यूट्यूब चैनल ने 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया था.  

वायरल वीडियो में लड़कियों को कॉलेज की ड्रेस पहने एक दीवार फांदते हुए देखा जा सकता है. दीवार फांदने के बाद लड़कियां अपनी ड्रेस बदलती हैं और पीछे से आ रही एक गाड़ी में एक व्यक्ति के साथ बैठकर चली जाती हैं.

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आए दिन लड़कियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं में क्या सिर्फ लड़के लोग ही दोषी होते हैं या उनके जैसी लड़कियां भी. जो अपनों को और अपने घरवालों को इस तरह से धोखा देती हैं.'


(आर्काइव पोस्ट)

फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 


फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 3RD EYE नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. 

Full View

वीडियो के विवरण में बताया गया कि, "कॉलेज की दीवारों से भागती लड़कियों के इस मजेदार वीडियो के साथ अपने कॉलेज के दिनों को फिर से याद करें. देखिए कैसे वे दीवार से कूदती हैं और भागने के लिए कपड़े बदलती हैं. यह यादों की गलियों में एक यात्रा है जो निश्चित रूप से आपको हंसाएगी और पुरानी दिनों में ले जाएगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट कंटेट के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें."

(मूल टेक्स्ट: Relive Your College Days with this Hilarious Video of Girls Escaping College Walls! Watch as they jump from the compound wall and change clothes to escape, all while reminiscing about the good old days. It's a trip down memory lane that's sure to make you laugh and feel nostalgic. Don't forget to hit that Like and Share button if you remember your own crazy college days! Subscribe to our channel for more entertaining content.)

वीडियो के आखिर में अंग्रेजी में एक डिस्क्लेमर जारी किया गया है जिसका अनुवाद है- यह रील लाइफ वीडियो केवल लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है ताकि उन्हें यह समझाया जा सके कि वास्तविक दुनिया की परिस्थितियां कैसी होंगी. इसे लोगों को शिक्षित करने के लिए रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में दिखाए गए पात्र एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के उद्देश्य के लिए हैं.



हमने पाया कि 3RD EYE एंटरटेनिंग कंटेंट बनाने वाला एक यूट्यूब चैनल है, जो इस तरह की स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. चैनल पर इस तरह के कई वीडियो देखे जा सकते हैं. चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में एक खास तरह का फॉर्मेट फॉलो किया गया है, जिससे यह सीसीटीवी फुटेज की तरह प्रतीत होता है. 



चैनल पर अपलोड किए गए एक अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो में दो लड़कियों को सवारियों से भरी एक बस में सेल्फ डिफेंस करते हुए दिखाया गया है. 

यूट्यूब चैनल के बायो में बताया गया कि "3rd eye चैनल पर कभी-कभी मजेदार, कभी-कभी गंभीर, ढेर सारे एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और जानकारीपूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाते हैं."



इस यूट्यूब चैनल के फेसबुक पेज 3rd Eye पर भी इसे आर्ट्स और एंटरटेनमेंट कैटेगरी में दिखाया गया है. 

Related Stories